ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के जालसाज कर्मचारी गिरफ्तार, खुद रचा था डकैती की साजिश - Latehar News

लातेहार पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार (police arrested finance company employee fraud) किया है. आरोपी ने लाखों रुपए हड़पने के लिए थाने में फर्जी डकैती की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए शिकायत करने वाले को ही गिरफ्तार किया है.

Latehar police arrested fraud employee
Latehar police arrested fraud employee
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:03 AM IST

लातेहार: पुलिस ने एक दिलचस्प मामले का खुलासा करते हुए फाइनेंस कंपनी में कार्यरत जालसाज कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा को गिरफ्तार (police arrested finance company employee fraud) किया है. प्रिंस कुमार ने फाइनेंस कंपनी के 1 लाख 35 हजार 773 रुपए हड़पने के ख्याल से फर्जी डकैती की साजिश रची और थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने कर्मी की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कर्मी को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, आठ मामलों में है आरोपी

डकैती का एफआईआर दर्ज करवाया: दरअसल 25 अक्टूबर को बालूमाथ प्रखंड स्थित संचालित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा ने बालूमाथ थाने में डकैती की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. प्रिंस कुमार सिन्हा का कहना था कि फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्शन कर वापस बालूमाथ लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने बंदूक के बल पर पैसे और मोबाइल लूट लिया.

जानकारी देते एसडीपीओ
सूचना के बाद पुलिस हुआ सक्रियः प्रिंस ने जब थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई, तो पुलिस सक्रिय हो गई. एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार की निगरानी में जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने काफी छानबीन की. इसके बावजूद कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा था. इसके बाद पुलिस को मामला दर्ज कराने वाले प्रिंस कुमार सिन्हा पर ही संदेह हुआ.पूछताछ के बाद में बताया लूट का राजः पुलिस ने प्रिंस कुमार सिन्हा से गहन पूछताछ की, तो प्रिंस का झूठ पकड़ा गया. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि खुद ही पैसे हड़पने के लिए डकैती की साजिश रची थी. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ लूट की घटना नहीं घटी है. प्रिंस ने बताया कि पैसा कलेक्शन के बाद उसने पैसे खर्च कर दिए थे. कंपनी से जब पैसे जमा कराने का दबाव पड़ने लगा तो उसने डकैती होने की झूठी साजिश रची और थाना में मामला दर्ज कराया. गिरफ्तार आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर का रहने वाला है.

लातेहार: पुलिस ने एक दिलचस्प मामले का खुलासा करते हुए फाइनेंस कंपनी में कार्यरत जालसाज कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा को गिरफ्तार (police arrested finance company employee fraud) किया है. प्रिंस कुमार ने फाइनेंस कंपनी के 1 लाख 35 हजार 773 रुपए हड़पने के ख्याल से फर्जी डकैती की साजिश रची और थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने कर्मी की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कर्मी को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, आठ मामलों में है आरोपी

डकैती का एफआईआर दर्ज करवाया: दरअसल 25 अक्टूबर को बालूमाथ प्रखंड स्थित संचालित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा ने बालूमाथ थाने में डकैती की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. प्रिंस कुमार सिन्हा का कहना था कि फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्शन कर वापस बालूमाथ लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने बंदूक के बल पर पैसे और मोबाइल लूट लिया.

जानकारी देते एसडीपीओ
सूचना के बाद पुलिस हुआ सक्रियः प्रिंस ने जब थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई, तो पुलिस सक्रिय हो गई. एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार की निगरानी में जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने काफी छानबीन की. इसके बावजूद कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहा था. इसके बाद पुलिस को मामला दर्ज कराने वाले प्रिंस कुमार सिन्हा पर ही संदेह हुआ.पूछताछ के बाद में बताया लूट का राजः पुलिस ने प्रिंस कुमार सिन्हा से गहन पूछताछ की, तो प्रिंस का झूठ पकड़ा गया. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि खुद ही पैसे हड़पने के लिए डकैती की साजिश रची थी. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ लूट की घटना नहीं घटी है. प्रिंस ने बताया कि पैसा कलेक्शन के बाद उसने पैसे खर्च कर दिए थे. कंपनी से जब पैसे जमा कराने का दबाव पड़ने लगा तो उसने डकैती होने की झूठी साजिश रची और थाना में मामला दर्ज कराया. गिरफ्तार आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर का रहने वाला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.