लातेहार: पुलिस ने एक दिलचस्प मामले का खुलासा करते हुए फाइनेंस कंपनी में कार्यरत जालसाज कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा को गिरफ्तार (police arrested finance company employee fraud) किया है. प्रिंस कुमार ने फाइनेंस कंपनी के 1 लाख 35 हजार 773 रुपए हड़पने के ख्याल से फर्जी डकैती की साजिश रची और थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने कर्मी की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कर्मी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, आठ मामलों में है आरोपी
डकैती का एफआईआर दर्ज करवाया: दरअसल 25 अक्टूबर को बालूमाथ प्रखंड स्थित संचालित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रिंस कुमार सिन्हा ने बालूमाथ थाने में डकैती की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. प्रिंस कुमार सिन्हा का कहना था कि फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्शन कर वापस बालूमाथ लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने बंदूक के बल पर पैसे और मोबाइल लूट लिया.