लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के तुबेद कोलियरी में हमला करने वाले अपराधी गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी युवकों ने जेएलटी नक्सली संगठन के नाम पर कोलियरी में घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ेंः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
दरअसल गत 21 अगस्त की रात में जेएलटी संगठन के नाम पर अपराधियों ने तुबेद कोलियरी के कांटाघर पर हमला किया था. इस दौरान कांटा घर को पूरी तरह जला दिया गया था और वहां कम कर रहे सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई थी. अपराधियों ने इस दौरान जेएलटी नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा फेंक कर लेवी की मांग भी की थी. इस घटना के बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई थी. इसी बीच एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. गिरफ्तार युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
वर्चस्व स्थापित कर पैसे वसूली की थी योजनाः इधर इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने क्षेत्र में अपना दहशत फैलाकर लेवी वसूलने की योजना बनाी थी. इसी उद्देश्य से अपराधियों ने नक्सली संगठन के नाम पर कोलियरी में घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में जेएलटी नक्सली संगठन कभी सक्रिय नहीं रहा था. परंतु अपराधी इस संगठन के नाम पर नया संगठन बनाने के फिराक में थे.
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक एयर गन, जिंदा गोली, चितकबरा वर्दी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में लातेहार अम्बाझारन निवासी चंदन कुमार यादव, टेमकी निवासी दीपेंद्र यादव, उमेश यादव, बालूमाथ लेजांग निवासी दिलीप यादव और बालू गांव निवासी गुड्डू उरांव शामिल है. एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी.