लातेहार: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास होने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लातेहार में भी इस मौके पर लोग काफी उत्साहित दिखे. लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में उनके समर्थकों की ओर से घर-घर जाकर मिठाई बांटकर बधाई दी गई.
आरएसएस से जुड़ा है जेएमएम विधायक का इतिहास
लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में उनके समर्थक लातेहार जिला मुख्यालय में घर-घर जाकर मिठाईयां बांटी और राम मंदिर शिलान्यास की बधाई दी. इस दौरान विधायक ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो रात में अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर दीप जलाएं. वैद्यनाथ राम वर्तमान में जेएमएम के विधायक हैं. लेकिन इनका इतिहास आरएसएस से जुड़ा हुआ है. इस कारण इनका उत्साह बुधवार को पूरे चरम पर था.
ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान में अगवा मजदूरों की रिहाई से लोगों की जगी उम्मीदें, बगोदर के दो मजदूर भी हुए थे किडनैप
राम जन्मभूमि आंदोलन में विधायक ने लातेहार में संभाला था मोर्चा
विधायक बैद्यनाथ राम संघ में स्वयं सेवक से लेकर कई महत्वपूर्ण पद तक पहुंचे थे. राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी इन्होंने लातेहार में मोर्चा संभाला था. ऐसे में राम मंदिर के साथ इनका लगाव जग जाहिर था. राम मंदिर शिलान्यास होने के बाद इन्होंने लोगों के बीच जाकर अपनी खुशी का इजहार किया और लोगों के बीच मिठाई बांटी. विधायक ने आज के दिन को भारत देश के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आज भारत 500 साल पुराने कलंक को मिटाने में सफल रहा है.