ETV Bharat / state

Latehar Crime News: स्कूल जा रही बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया पोक्सो एक्ट के तहत मामला - झारखंड समाचार

लातेहार में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने सोमवार (3 अप्रैल) को गिरफ्तार किया है. दरिंदे ने स्कूल जा रही बच्ची (14 वर्ष) के साथ गलत काम किया. पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Latehar Rape Case
लातेहार दुष्कर्म केस
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:19 PM IST

लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने सोमवार (3 अप्रैल) को गिरफ्तार किया है. पीड़िता (14 वर्ष) स्कूल जा रही थी. उसी वक्त दरिंदे ने घटना को अंजाम दिया. स्वजनों ने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नाबालिग बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया है. सब इंस्पेक्टर रूपलाल प्रसाद ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढेंः Latehar News: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- यूपीए सरकार से किसी का भला नहीं, केवल जनता को ठगने का हुआ काम

शादीशुदा है आरोपी: पीड़िता के स्वजनों ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है. उसका चरित्र अच्छा नहीं था. स्वजनों ने बताया कि बच्ची घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी बीच उसे जबरन उठा लिया और उसके साथ गंदा काम करने लगा. लोगों को इसकी भनक लग गई. बच्ची के हल्ला करने के बाद आसपास के लोग वहां जमा होने लगे. आरोपी मौका देख वहां से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दी. घटना के बाद आरोपी ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई: इधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी हाल में माफी योग्य नहीं है. ऐसे लोगों पर यदि नरमी दिखाई गई तो आगे चलकर समाज लगातार कलंकित होता रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद इस मामले को भी रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा है कि इस प्रकार की घटना में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा.

लातेहार: हेरहंज थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने सोमवार (3 अप्रैल) को गिरफ्तार किया है. पीड़िता (14 वर्ष) स्कूल जा रही थी. उसी वक्त दरिंदे ने घटना को अंजाम दिया. स्वजनों ने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नाबालिग बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया है. सब इंस्पेक्टर रूपलाल प्रसाद ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढेंः Latehar News: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- यूपीए सरकार से किसी का भला नहीं, केवल जनता को ठगने का हुआ काम

शादीशुदा है आरोपी: पीड़िता के स्वजनों ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है. उसका चरित्र अच्छा नहीं था. स्वजनों ने बताया कि बच्ची घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी बीच उसे जबरन उठा लिया और उसके साथ गंदा काम करने लगा. लोगों को इसकी भनक लग गई. बच्ची के हल्ला करने के बाद आसपास के लोग वहां जमा होने लगे. आरोपी मौका देख वहां से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दी. घटना के बाद आरोपी ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास भी किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई: इधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी हाल में माफी योग्य नहीं है. ऐसे लोगों पर यदि नरमी दिखाई गई तो आगे चलकर समाज लगातार कलंकित होता रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद इस मामले को भी रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा है कि इस प्रकार की घटना में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.