लातेहार: एसपी अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र और पुलिस की त्वरित कार्रवाई अपराधियों के लिए काल बन गई है. लोहरदगा से लातेहार में अपराध करने आए दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अकरम कुरैशी और तौहीद आलम के रूप में हुई है. दोनों लोहरदगा के हैं.
ये भी पढ़ें: Crime News Latehar: शिकंजे में आया हत्यारा पुत्र, संपत्ति के लालच में करा दी पिता की हत्या
दरअसल, लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र में वाहन लूट की घटना को अंजाम देने आने वाले थे. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया गया.
पुलिस की तत्परता से दो धराए: वाहन चेकिंग करने के दौरान सफेद रंग का कर आता दिखाई पड़ा. पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख कर चालक थोड़ी दूर पर ही गाड़ी रोक दिया. इस दौरान कार पर सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार पर सवार दो लोगों को धर दबोचा. जबकि एक अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गया. छानबीन के दौरान अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक और तीन गोलियां भी बरामद की.
वाहन लूटने आए थे अपराधी: हिरासत में लिए गए अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उक्त अपराधी हाइवा अथवा दूसरे वाहनों की चोरी करते हैं और बाद में उसकी कटिंग कर बाजार में बेच देते थे. लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में वाहन लूट की उनकी योजना थी. परंतु पुलिस ने समय रहते अपराधियों की योजना को विफल कर दिया. अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
पुलिस इंस्पेक्टर शशि ने क्या कहा: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम के द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान की गई और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका: अपराधियों के गिरफ्तारी में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार,धीरज कुमार, दुति कृष्णा महतो, कैलाश बाड़ा समेत पुलिस के अन्य जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.