लातेहार: निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर महतो पर दो युवतियों ने अल्ट्रासाउंड करने के दौरान गलत हरकत करने का आरोप लगाया था. इसी मामले को लेकर उन पर लातेहार महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोमवार को डॉक्टर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, लातेहार की दो युवतियों ने अलग-अलग आवेदन देकर थाना में मामला दर्ज करवाया था कि अल्ट्रासाउंड करने के दौरान डॉक्टर एचसी महतो ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन भी की जा रही थी. सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि डॉक्टर महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डॉक्टर महतो ने आरोप को बताया षड्यंत्र: हालांकि निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो ने अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन बनने के बाद उन्होंने विभाग में जो सुधार करने का प्रयास किया था, उससे कुछ कर्मियों को काफी परेशानी हो गई थी. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की नौकरी दांव पर लग गई थी. इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र किया गया. उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. पूरे मामले की जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. डॉ एचसी महतो का एक दिन पहले ही तबादला नामकुम में उप स्वास्थ्य निदेशक के रूप में हो गया था. परंतु पदभार ग्रहण करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.