लातेहार: छठ महापर्व का क्रेज अब सिर्फ बिहार, झारखंड में ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी बढ़ता जा रहा है. लातेहार एसपी आवास में भी छठ महापर्व की गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लातेहार एसपी आवास में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशम चार दिवसीय छठ महापर्व कर रहे हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशम केरल की रहने वाली है. परंतु पूर्वांचल के इस महान पर्व को पूरे विधि विधान से कर रही है.
ये भी पढे़ं- हर संकट से उबारा है छठी मैया ने, लोक आस्था के महापर्व पर आईपीएस परिवार की गहरी आस्था
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन मूल रूप से पूर्वांचल के रहने वाले हैं. वे अपने कर्तव्य के प्रति जितने जिम्मेवार रहते हैं, उतने ही धर्म कर्म के मामले में भी आगे रहते हैं. छठ महापर्व के प्रति उनकी विशेष आस्था है. इस वर्ष लातेहार एसपी और उनकी पत्नी पलामू एसपी रिष्मा रमेशम एक साथ छठ महापर्व कर रहे हैं. इसी को लेकर एसपी आवास में छठ महापर्व की गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन बताते हैं कि त्योहार हमेशा अपने साथ लोगों के लिए खुशियां लेकर आती है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व का पूर्वांचल में एक विशेष महत्व है. इसी कारण चार दिवसीय इस छठ महापर्व को वे अपने पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं.
दक्षिण भारतीय पलामू एसपी रिष्मा रमेशम कर रही हैं 2 वर्षों से छठ: आमतौर पर दक्षिण भारत में छठ महापर्व का प्रचलन काफी कम है. इसके बावजूद दक्षिण भारत की रहने वाली पलामू एसपी रिष्मा रमेशम पिछले दो वर्षों से लगातार चार दिवसीय छठ महापर्व को पूरे विधि विधान से कर रही हैं. सामान्य छठव्रतियों की तरह ही आम की लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद भी बनातीं हैं. पलामू एसपी का कहना है कि व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर पहुंच जाए परंतु अपने संस्कार और अपनी जड़ को हमेशा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार और पर्व त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आती है. उन्होंने कहा कि चार दिवसीय इस छठ महापर्व को करने के बाद काफी शांति और उत्साह मिलता है.
पवित्रता का पालन करना होता है अनिवार्य: इधर, इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन की नानी ने कहा कि इस त्यौहार का सबसे बड़ा महत्व यह होता है कि इसमें पवित्रता का पालन काफी अधिक करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस चार दिवसीय महापर्व को करता है उन्हें सुख शांति और सौभाग्य मिलता है. इधर, छठ महापर्व को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है.