ETV Bharat / state

होली में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर - Jharkhand news

रंगों का त्योहार होली 18 अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन तैयारी कर रही है. लातेहार में प्रशासन ने मार्च पास्ट किया और लोगों से किसी भी तरह का हुड़दंग ना करने की अपील की.

Latehar administration took out march past and appealed people to celebrate Holi in peaceful manner
Latehar administration took out march past and appealed people to celebrate Holi in peaceful manner
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 3:55 PM IST

लातेहार: होली में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासनिक डंडा चलाने की तैयारी लातेहार जिला प्रशासन ने कर ली है. लोगों को सजग और सचेत करने को लेकर शनिवार को एसडीएम शेखर कुमार, डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा और अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप के नेतृत्व में लातेहार जिला मुख्यालय में प्रशासन ने मार्च पास्ट किया गया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि होली पूरे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं.


होली में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व होते हैं जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने को लेकर लातेहार जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन के द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने होली में किसी प्रकार का हुड़दंग न करने की अपील की है. अधिकारियों ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर कोई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करें तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दें, ताकि दोषी पर पर कार्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें: Holi Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें! होली पर रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेन

सोशल मीडिया पर रहेगा कड़ी नजर: होली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिले के वैसे इलाके जहां त्योहार के दौरान सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है, उन इलाकों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. एसडीएम शेखर कुमार और डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मने इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी मार्च पास्ट कर लोगों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की जाएगी.

लातेहार: होली में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासनिक डंडा चलाने की तैयारी लातेहार जिला प्रशासन ने कर ली है. लोगों को सजग और सचेत करने को लेकर शनिवार को एसडीएम शेखर कुमार, डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा और अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप के नेतृत्व में लातेहार जिला मुख्यालय में प्रशासन ने मार्च पास्ट किया गया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि होली पूरे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं.


होली में कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व होते हैं जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने को लेकर लातेहार जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन के द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने होली में किसी प्रकार का हुड़दंग न करने की अपील की है. अधिकारियों ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर कोई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करें तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दें, ताकि दोषी पर पर कार्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें: Holi Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें! होली पर रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेन

सोशल मीडिया पर रहेगा कड़ी नजर: होली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिले के वैसे इलाके जहां त्योहार के दौरान सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है, उन इलाकों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. एसडीएम शेखर कुमार और डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मने इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में भी मार्च पास्ट कर लोगों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.