लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा चमातू में एक ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रमोद प्रसाद के रूप में हुई है. वह बिहार के डोभी का रहने वाला था. वह कोलियरी से कोयले की ढुलाई करने वाले ट्रक में खलासी का काम करता था.
कोलियरी में कोयले के परिवहन को लेकर प्रमोद ट्रक के साथ कोलियरी में आया था. उसके ट्रक का नंबर थोड़ी देर में आने वाला था. वह नाश्ता करने थोड़ी दूर पर स्थित एक होटल में जा रहा था. इसी क्रम में एक दूसरे ट्रक चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था, जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कोयला परिवहन से जुड़े चालकों और खलासी में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया. लोगों ने घटना के बाद कोयला परिवहन को ठप करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनावः प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी की मां और पत्नी, जीत का किया दावा
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. सीसीएल प्रबंधन की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार की नकद राशि दी और अन्य राशि बाद में देने का आश्वासन दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.