ETV Bharat / state

Latehar News: बोल बम के नारों के साथ लातेहार से रवाना हुआ कांवरिया सेवा जत्था, देवघर पथ पर शिविर लगाकर करेंगे कांवरियों की सेवा

सुल्तानगंज से पैदल देवघर जानेवाले कांवरियों की सेवा करने के उद्देश्य से लातेहार से एक जत्था रवाना हुआ है. यह जत्था खिजुरिया के पास शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करेगा. शिविर में कांवरियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-August-2023/jh-lat-bolbam-visual-byte-jh10010_07082023152206_0708f_1691401926_361.jpg
Kanwariya Seva Jatha Left From Latehar
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 3:05 PM IST

लातेहार: कहा जाता है नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है. उस पर भी धर्म के रास्ते पर चलनेवाले लोगों की सेवा बड़ा पुण्य का कार्य है. इसी उद्देश्य से लातेहार जिला मुख्यालय के आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्था के तत्वावधान में कांवरिया सेवकों का एक जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. यह कांवरिया सेवा जत्था अगले 20 दिनों तक देवघर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करेगा. स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और पूर्व विधायक प्रकाश राम ने संयुक्त रूप से कांवरिया सेवा जत्था को रवाना किया.

ये भी पढ़ें-Latehar News: पर्यटन स्थल नेतरहाट रेलवे की सुविधा से होगा लैस, चतरा सांसद ने दी जानकारी

खिजुरिया के पास लगाया जाता है कांवरियों के लिए सेवा शिविरः दरअसल, लातेहार के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत 10 वर्षों से देवघर कांवरिया पथ पर सेवा शिविर लगाकर सुल्तानगंज से पैदल देवघर आने वाले कांवरियों की सेवा की जाती है. संस्था के संयोजक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहती है. इस शिविर में कांवरियों के लिए रात्रि विश्राम के अलावे अल्पाहार, भंडारा, उपचार, दवा, मालिश समेत अन्य सभी प्रकार की सेवा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने बताया कि देवघर से 6 किलोमीटर पहले सुल्तानगंज-देवघर पथ पर खिजुरिया के पास शिविर लगाया जाता है. सुल्तानगंज से देवघर पहुंचने वाले अधिकांश शिवभक्त 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के दौरान काफी थक जाते हैं. उस स्थिति में इस सेवा शिविर का लाभ कांवरियों को मिलता है. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा के दौरान सेवकों को भी ईश्वर की सेवा के समान आनंद मिलता है.

विधायक और पूर्व विधायक ने संस्था की पहल को सराहाः इधर, कांवरिया सेवा जत्था को रवाना करते हुए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस प्रकार का कार्य समाज के लिए आदर्श है. वक्ताओं ने कहा कि देवघर के पथ पर लातेहार के सेवादारों के द्वारा जब कांवरियों की सेवा की जाती है, तब उसका पुण्य पूरे लातेहार को मिलता है. वहीं इस शिविर में आने वाले देशभर के लोगों के बीच लातेहार जिले की पहचान सकारात्मक बनती है. नेताओं ने कहा कि इस शिविर में कांवरियों की सेवा करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं.

लातेहार के लोग जाते हैं कांवरियों के सेवा करनेः देवघर के खिजुरिया में लगने वाले कांवरिया सेवा शिविर में लातेहार के लोग बड़ी संख्या में सेवादार बन कर जाते हैं. सेवादारों में कई अत्यंत संपन्न और गण्यमान्य लोग भी शामिल हैं. बताया जाता है कि पूर्व में यह शिविर पूरे सावन माह तक लगता रहता था, लेकिन इस वर्ष सावन का 2 माह होने के कारण मलमास पड़ गया. इस कारण शिविर को 20 दिन लगाया जा रहा है.इस मौके पर कांवरिया सेवा जत्था को रवाना करने के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, भाजपा नेता राजधानी यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, सुदामा प्रसाद, रामदेव सिंह, मुरली अग्रवाल, सेवा शिविर के संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ,अमित किशोर अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

लातेहार: कहा जाता है नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है. उस पर भी धर्म के रास्ते पर चलनेवाले लोगों की सेवा बड़ा पुण्य का कार्य है. इसी उद्देश्य से लातेहार जिला मुख्यालय के आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्था के तत्वावधान में कांवरिया सेवकों का एक जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. यह कांवरिया सेवा जत्था अगले 20 दिनों तक देवघर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करेगा. स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और पूर्व विधायक प्रकाश राम ने संयुक्त रूप से कांवरिया सेवा जत्था को रवाना किया.

ये भी पढ़ें-Latehar News: पर्यटन स्थल नेतरहाट रेलवे की सुविधा से होगा लैस, चतरा सांसद ने दी जानकारी

खिजुरिया के पास लगाया जाता है कांवरियों के लिए सेवा शिविरः दरअसल, लातेहार के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत 10 वर्षों से देवघर कांवरिया पथ पर सेवा शिविर लगाकर सुल्तानगंज से पैदल देवघर आने वाले कांवरियों की सेवा की जाती है. संस्था के संयोजक रामनाथ अग्रवाल ने बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहती है. इस शिविर में कांवरियों के लिए रात्रि विश्राम के अलावे अल्पाहार, भंडारा, उपचार, दवा, मालिश समेत अन्य सभी प्रकार की सेवा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने बताया कि देवघर से 6 किलोमीटर पहले सुल्तानगंज-देवघर पथ पर खिजुरिया के पास शिविर लगाया जाता है. सुल्तानगंज से देवघर पहुंचने वाले अधिकांश शिवभक्त 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के दौरान काफी थक जाते हैं. उस स्थिति में इस सेवा शिविर का लाभ कांवरियों को मिलता है. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा के दौरान सेवकों को भी ईश्वर की सेवा के समान आनंद मिलता है.

विधायक और पूर्व विधायक ने संस्था की पहल को सराहाः इधर, कांवरिया सेवा जत्था को रवाना करते हुए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस प्रकार का कार्य समाज के लिए आदर्श है. वक्ताओं ने कहा कि देवघर के पथ पर लातेहार के सेवादारों के द्वारा जब कांवरियों की सेवा की जाती है, तब उसका पुण्य पूरे लातेहार को मिलता है. वहीं इस शिविर में आने वाले देशभर के लोगों के बीच लातेहार जिले की पहचान सकारात्मक बनती है. नेताओं ने कहा कि इस शिविर में कांवरियों की सेवा करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं.

लातेहार के लोग जाते हैं कांवरियों के सेवा करनेः देवघर के खिजुरिया में लगने वाले कांवरिया सेवा शिविर में लातेहार के लोग बड़ी संख्या में सेवादार बन कर जाते हैं. सेवादारों में कई अत्यंत संपन्न और गण्यमान्य लोग भी शामिल हैं. बताया जाता है कि पूर्व में यह शिविर पूरे सावन माह तक लगता रहता था, लेकिन इस वर्ष सावन का 2 माह होने के कारण मलमास पड़ गया. इस कारण शिविर को 20 दिन लगाया जा रहा है.इस मौके पर कांवरिया सेवा जत्था को रवाना करने के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, भाजपा नेता राजधानी यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, सुदामा प्रसाद, रामदेव सिंह, मुरली अग्रवाल, सेवा शिविर के संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ,अमित किशोर अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.