ETV Bharat / state

बेतला का कमलदह झील: जहां पहले नहाती थी रानी, अब हाथी करते हैं जलक्रीड़ा

लातेहार को प्रकृति ने कई अनुपम धरोहरों से नवाजा है. जिसमें बेतला का कमलदह झील है. इस झील की खासियत यह है कि यहां सालों भर कमल के फूल भरे रहते हैं.

बेतला का कमलदह झील
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 2:14 PM IST

लातेहार: झारखंड को प्रकृति ने सौंदर्य और कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों से नवाजा है. राज्य में नदी, पहाड़, पठार, खूबसूरत झरने और वन्य क्षेत्र हैं. वहीं, लातेहार को प्रकृति ने कई अनुपम धरोहरों से नवाजा है. जिसमें बेतला का कमलदह झील है. इस झील की खासियत यह है कि यहां सालों भर कमल के फूल भरे रहते हैं.


कमलदह झील का इतिहास काफी पुराना है. झील के बारे में बताया जाता है कि यहां पहले पलामू किला की रानी स्नान करने आती थी. वर्तमान में बेतला जंगल के हाथी इस झील में जलक्रीड़ा करते हैं. इस झील की यह भी खासियत है कि यह कभी नहीं सूखता है, झील की गहराई काफी अधिक है. सालों भर पानी रहने के कारण जंगली जानवरों के लिए यह झील लाइफ लाइन साबित हो रहा है.


स्थानीय निवासी नंदकिशोर प्रजापति ने बताया कि यह झील बेतला क्षेत्र के लिए वरदान है. झील के दीदार के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. वहीं, पर्यटक मनीष कुमार ने बताया कि वे लोग इस झील के बारे में हमेशा सुनते रहते हैं. झील के आसपास का वातावरण काफी मनमोहक है.

undefined
बेतला का कमलदह झील


कमलदह झील को देखने के लिए हर साल बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं, लेकिन झील के पास पर्यटकों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है. इस कारण पर्यटक थोड़े निराश भी हो जाते हैं. जिला प्रशासन या वन विभाग झील के निकट पर्यटकों के लिए सुविधा विकसित करे तो यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी बेहतर साबित होगा.

लातेहार: झारखंड को प्रकृति ने सौंदर्य और कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों से नवाजा है. राज्य में नदी, पहाड़, पठार, खूबसूरत झरने और वन्य क्षेत्र हैं. वहीं, लातेहार को प्रकृति ने कई अनुपम धरोहरों से नवाजा है. जिसमें बेतला का कमलदह झील है. इस झील की खासियत यह है कि यहां सालों भर कमल के फूल भरे रहते हैं.


कमलदह झील का इतिहास काफी पुराना है. झील के बारे में बताया जाता है कि यहां पहले पलामू किला की रानी स्नान करने आती थी. वर्तमान में बेतला जंगल के हाथी इस झील में जलक्रीड़ा करते हैं. इस झील की यह भी खासियत है कि यह कभी नहीं सूखता है, झील की गहराई काफी अधिक है. सालों भर पानी रहने के कारण जंगली जानवरों के लिए यह झील लाइफ लाइन साबित हो रहा है.


स्थानीय निवासी नंदकिशोर प्रजापति ने बताया कि यह झील बेतला क्षेत्र के लिए वरदान है. झील के दीदार के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. वहीं, पर्यटक मनीष कुमार ने बताया कि वे लोग इस झील के बारे में हमेशा सुनते रहते हैं. झील के आसपास का वातावरण काफी मनमोहक है.

undefined
बेतला का कमलदह झील


कमलदह झील को देखने के लिए हर साल बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं, लेकिन झील के पास पर्यटकों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है. इस कारण पर्यटक थोड़े निराश भी हो जाते हैं. जिला प्रशासन या वन विभाग झील के निकट पर्यटकों के लिए सुविधा विकसित करे तो यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी बेहतर साबित होगा.

Intro:बेतला का कमलदह झील--- जहां पहले रानी नहाती थी--- अब हाथी करते हैं जल कीड़ा----
लातेहार. एंकर- लातेहार जिले को प्रकृति ने कई अनुपम धरोहरों से नवाजा है .ऐसा ही एक धरोहर बेतला का कमलदह झील है. इस झील की खासियत यह है कि यहां सालों भर कमल के फूल भरे रहते हैं.


Body:दरअसल कमलदह झील का इतिहास काफी पुराना है .झील के बारे में बताया जाता है कि यहां पहले पलामू किला की रानी स्नान करने आती थी. वर्तमान में बेतला जंगल के हाथी इस झील में जल क्रीड़ा करते हैं. इस झील की यह भी खासियत है कि यह कभी नहीं सूखता है. सालों भर पानी रहने के कारण जंगली जानवरों के लिए यह झील लाइफ लाइन भी साबित होता है . स्थानीय निवासी नंदकिशोर प्रजापति ने बताया कि यह झील बेतला क्षेत्र के लिए वरदान है. झील के दीदार के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. वहीं पर्यटक मनीष कुमार ने बताया कि वे लोग इस झील के बारे में हमेशा सुनते रहते हैं. झील के आसपास का वातावरण काफी मनमोहक है,. कहा जाता है कि इस झील में पहले रानी स्नान करने आती थी. झील की गहराई काफी अधिक है ,इसलिए बेतला क्षेत्र के हाथी यहां अक्सर जल क्रीड़ा करने आते हैं.
vo-Kamaldah jheel- visual and byte
byte- नंदकिशोर प्रजापति
byte- मनीष कुमार


Conclusion:कमल दह झील को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं ,परंतु झील के पास पर्यटकों के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं है .इस कारण पर्यटक थोड़े निराश भी हो जाते हैं. यदि जिला प्रशासन या वन विभाग झील के निकट पर्यटकों के लिए सुविधा विकसित करे तो यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी बेहतर साबित होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.