ETV Bharat / state

जेएमएम ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नक्सलवाद खत्म करने के दावे साबित हुए झूठे - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

लातेहार जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद 4 जवानों को लेकर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर तीखे तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खोखले दावे सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नक्सलवाद के जिस आकंड़ों को बताया वह तो झूठा साबित हो गया. इसके अलावा उन्होंने प्याज और महराष्ट्र में बने सीएम को लेकर भी बीजेपी को घेरा.

जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 8:47 PM IST

लातेहारः नक्सली हमले में शहीद हुए 4 जवानों को लेकर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने खेद व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्र के गृह मंत्री पर तीखे तंज कसे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दावे खोखले हैं. जिस तरह सरकार नक्सल समाप्ति के आंकड़े दे रही है, उन आकड़ों को लातेहार में शहीद हुए जवानों ने झूठा साबित कर दिया है.

जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ને बीजेपी पर साधा निशाना

दिख रही बीजेपी की बौखलाहट

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ही सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी सरकार की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख एमके दास को सिक्योरिटी ऑब्जर्वर के रूप में रखा है. यह निश्चित रूप से सरकार की लापरवाही को दर्शाता है. वहीं, उन्होंने विश्रामपुर के बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी और बिरंचि नारायण के वायरल वीडियो को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वोटर्स के साथ मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, यह बीजेपी की बौखलाहट को दिखा रहा है.

जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ને बीजेपी पर साधा निशाना


प्याज के जरिए लोगों को बहका रही बीजेपी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी सरकार पर प्याज वितरण को लेकर भी तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रक लगाकर 35 रुपए किलो प्याज बेचने का काम सरकार कर रही है. ये चुनाव में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता है. जबकि प्याज का बाजार दर 90 से 100 रुपए किलो है. उसके बावजूद भी बीजेपी कम दरों में प्याज बेच कर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि प्याज को कम दरों में बेचकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश है और वोट लेने के लिए बीजेपी के काले धन को जनता के बीच बांटने का काम है. वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अगर भारत के लोकतंत्र को बचाना है तो चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी पर कड़ी नजर रखनी पड़ेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय बना राजनीतिक भ्रष्टाचार का केंद्र

सुप्रियो भट्टाचार्य ने महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी के सरकार बनने को लेकर कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड में भी कहीं खरीद-फरोख्त का काम फिर से शुरू ना हो जाए. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के शपथ के बाद किए गए ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का धन्यवाद दिया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय अब राजनीतिक भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है.

लातेहारः नक्सली हमले में शहीद हुए 4 जवानों को लेकर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने खेद व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्र के गृह मंत्री पर तीखे तंज कसे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दावे खोखले हैं. जिस तरह सरकार नक्सल समाप्ति के आंकड़े दे रही है, उन आकड़ों को लातेहार में शहीद हुए जवानों ने झूठा साबित कर दिया है.

जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ને बीजेपी पर साधा निशाना

दिख रही बीजेपी की बौखलाहट

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ही सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी सरकार की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख एमके दास को सिक्योरिटी ऑब्जर्वर के रूप में रखा है. यह निश्चित रूप से सरकार की लापरवाही को दर्शाता है. वहीं, उन्होंने विश्रामपुर के बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी और बिरंचि नारायण के वायरल वीडियो को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वोटर्स के साथ मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, यह बीजेपी की बौखलाहट को दिखा रहा है.

जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ને बीजेपी पर साधा निशाना


प्याज के जरिए लोगों को बहका रही बीजेपी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी सरकार पर प्याज वितरण को लेकर भी तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रक लगाकर 35 रुपए किलो प्याज बेचने का काम सरकार कर रही है. ये चुनाव में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता है. जबकि प्याज का बाजार दर 90 से 100 रुपए किलो है. उसके बावजूद भी बीजेपी कम दरों में प्याज बेच कर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि प्याज को कम दरों में बेचकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश है और वोट लेने के लिए बीजेपी के काले धन को जनता के बीच बांटने का काम है. वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अगर भारत के लोकतंत्र को बचाना है तो चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी पर कड़ी नजर रखनी पड़ेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय बना राजनीतिक भ्रष्टाचार का केंद्र

सुप्रियो भट्टाचार्य ने महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी के सरकार बनने को लेकर कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड में भी कहीं खरीद-फरोख्त का काम फिर से शुरू ना हो जाए. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के शपथ के बाद किए गए ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का धन्यवाद दिया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय अब राजनीतिक भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है.

Intro:लातेहार में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 4 जवानों को लेकर जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य ने खेद व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्र के गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे दावे खोखले हैं और जिस प्रकार से सरकार नक्सल समाप्ति के आंकड़े दे रहे हैं उस आंकड़े को लातेहार में शहीद हुए जवानों ने झूठा साबित किया है।

नक्सल समाप्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने झूठा आंकड़ा दिया था जो पिछले दिनों की घटना उनकी झूठ को साबित करती है।







Body:वहीं उन्होंने राज्य के पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भी सरकार के सुरक्षा पर भरोसा नहीं है इसीलिए उन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख एमके दास को सिक्योरिटी ऑब्ज़र्वर के रूप में रखा है क्योंकि चुनाव आयोग को राज्य की पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है जो निश्चित रूप से सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।

वहीं उन्होंने विश्रामपुर के बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी और बिरंचि नारायण के वायरल वीडियो को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वोटर्स के साथ मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यह बीजेपी के बौखलाहट को दिखाता है।

वहीं उन्होंने सरकार द्वारा कम दरों में प्याज बेचने को लेकर हमला करते हुए कहा कि वोटरों को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रक लगाकर 35 रुपए किलो प्याज बेचने का काम कर रही है या चुनाव में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करता है जबकि प्याज का बाजार वेदर 90 से 100 रूपए किलो है उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी कम दरों में प्याज बेच कर लोगों को गुमराह कर रही है।








Conclusion:वहीं उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्याज को कम दरों में बेचकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कहीं वोट लेने के लिए अपने काले धन को लोगों के बीच में बांटने का काम ना करने लगे।

वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोगों ने अपील किया है कि अगर भारत के लोकतंत्र को बचाना है तो चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी पर कड़ी नजर रखनी पड़ेगी।

उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी के सरकार बनने पर भी कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड में भी कहीं खरीद-फरोख्त का काम फिर से शुरू ना हो जाए, उन्होंने देवेंद्र फर्नांडिस के शपथ के बाद किए गए ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का धन्यवाद दिया है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय अब राजनीतिक भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है।



बाइट- सुप्रियो भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, जेएमएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.