लातेहारः गढ़वा जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना के संबंध में नक्सली संगठन जेजेएमपी की ओर से एक विज्ञप्ति जारी किया गया है. जिसमें जेजेएमपी के प्रवक्ता ने पुलिस के साथ मुठभेड़ में जेजेएमपी संगठन के शामिल नहीं होने की बात कही है. जेजेएमपी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जेजेएमपी संगठन से हथियार लेकर भागे हुए अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है.
रविवार की रात गढ़वा में हुई थी मुठभेड़ः दरअसल, रविवार की रात को गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक पुलिस पदाधिकारी को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. इधर, घटना के बाद पुलिस की ओर से बताया गया था कि जेजेएमपी नक्सली संगठन के बीच यह मुठभेड़ हुई है. जेजेएमपी के कमांडर टूनेश उरांव के दस्ते के साथ मुठभेड़ की बात कही जा रही थी.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में शुरू हुआ नक्सलियों में पोस्टर वार, प्रतिद्वंद्वी संगठनों को बता रहे गुंडा गिरोह
लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी
लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, डीसी-एसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत