लातेहार: जिला पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के गत दिनों पुलिस कर्मियों को सांप रेस्क्यू करने तथा सांप से सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिलवाया था. यह प्रशिक्षण काम आज जवानों के काम आ गया. शनिवार को लातेहार पुलिस लाइन में एक अजगर आ गया. जिसे प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल में छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी कुछ पुलिसकर्मियों ने बनाया.
ये भी पढ़ें: Video: धनबाद में बाइक पर सवार हो गया विशालकाय अजगर, स्नेक कैचर को भी किया लहुलुहान
खतरनाक सांप से पड़ जाता पाला: लातेहार जिला स्नेक जोन के रूप में जाना जाता है. बरसात के दिनों में यहां कई तरह के सांप निकलते हैं. इनमें से कई अत्यंत विषैले भी होते हैं. इधर नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिसकर्मियों को लगातार जंगलों की खाक छाननी पड़ती है. इस दौरान कई बार पुलिसकर्मियों को खतरनाक सांपों से भी पाला पड़ जाता है.
वन विभाग ने दिया था रेस्क्यू का प्रशिक्षण: इन विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने वन विभाग के सहयोग से पुलिसकर्मियों के लिए खतरनाक सांपों की पहचान तथा उनसे बचाव को लेकर प्रशिक्षण करवाया था. इस प्रशिक्षण शिविर में पुलिसकर्मियों को सांप को रेस्क्यू करने तथा उन्हें सुरक्षित जंगल तक छोड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया था.
काम आया सांप रेस्क्यू का प्रशिक्षण: सांपों को रेस्क्यू करने से संबंधित पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण काम आ गया. लातेहार पुलिस लाइन में एक अजगर सांप निकल आया. सांप की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर संतोष कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी प्रशिक्षण शिविर में मिली जानकारी का फायदा उठाते हुए अजगर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे बैग में बंद कर जंगल में छोड़ दिया.
उपलब्ध कराए गए रेस्क्यू उपकरण: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सांप से बचाव तथा सांपों की पहचान के अलावे सांप के सुरक्षित रेस्क्यू को लेकर वन विभाग के सहयोग से पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया. इसका फायदा भी मिला और पुलिसकर्मियों ने आज पुलिस लाइन से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. उन्होंने कहा कि सांप को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं.
लातेहार में बड़े पैमाने पर अजगर: लातेहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अजगर पाए जाते हैं. हालांकि इस इलाके में पाए जाने वाले अजगर की लंबाई 6 से लेकर 10 फीट तक की होती है. इसके अलावा कई अन्य खतरनाक सांप भी बड़े पैमाने पर लातेहार जिले के जंगली इलाकों में पाए जाते हैं. बरसात के दिनों में जिले में सांप काटने की घटना काफी अधिक बढ़ जाती है.