लातेहार: सीआरपीएफ अपने अनोखे कार्यों को लेकर हमेशा ही समाज में नई प्रेरणा लेकर आता है. जवान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खुद योग करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वारा कुछ इस प्रकार का कार्य किया गया, जिससे योग के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना प्रबल हो गई है.
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजधानी का योग केंद्र होगा हाइटेक, इस तकनीक से घर बैठे लोग लाइव कर सकेंगे योग
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वारा लातेहार के नवागढ़ किला के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. यह किला 16 वीं शताब्दी में बना था. तत्कालीन चेरो राजवंशी राजाओं के द्वारा इस किले का निर्माण कराया गया था. परंतु कालांतर में यह किला काफी जर्जर हो गया. धीरे-धीरे लोग इस किले को भूलने लगे.
ऐसे समय में सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां योग शिविर का आयोजन किया. योग शिविर के माध्यम से लोगों को योगासन के महत्व को बताया गया. वहीं इस स्थान पर योग शिविर के आयोजन से एक बार फिर नवागढ़ किला चर्चा में आ गया.
यह किला 16 वीं शताब्दी में बना था. उसके बाद से इस किले के रखरखाव अथवा इसे पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की ओर किसी भी राजनेता अथवा प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी थी. वर्ष 2021 में तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान को जब इस किले की जानकारी प्राप्त हुई थी, तब उन्होंने इस किले के जीर्णोद्धार के लिए कई कार्य किए थे. किले तक जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया गया था. किले के आसपास के इलाके में विकास के कई कार्य किए गए थे. परंतु उनके जाने के बाद यह किला एक बार फिर से गुमनामी के अंधेरे में खोने लगा था.
सीआरपीएफ ने संभाली कमान: नवागढ़ किले को एक बार फिर से पर्यटन के दृष्टिकोण से समाज के पटल पर लाने के लिए सीआरपीएफ ने कमान संभाली है. सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने किले के आसपास के इलाके में सफाई अभियान चलाया. उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां योग शिविर का भी आयोजन किया. इधर इस संबंध में कमांडेंट केडी जोशी ने बताया कि उन्हें यह पता चला कि लातेहार जिला मुख्यालय के निकट ही नवागढ़ किला है, जो 16 वीं शताब्दी में बनाया गया था. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद यह देखकर काफी अच्छा लगा कि इतना मनोरम स्थान इस इलाके में स्थित है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों को विकसित किए जाने से पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय प्रशासन से मिलकर इस बिंदु पर बातचीत करेंगे और उनका प्रयास होगा कि इस किले का और भी विकास किया जाए.
पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास: कमांडेंट केडी जोशी ने बताया कि इस किले के प्रांगण में योग शिविर के आयोजन से लोग प्रसिद्ध नवागढ़ किले के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे, यही मुख्य मकसद है योग करने का. उन्होंने कहा कि योग जिस प्रकार मानव शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाता है उसी प्रकार प्राकृतिक स्थानों में भ्रमण करने से मन मस्तिष्क भी चुस्त-दुरुस्त होता है.