लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन टीएसपीसी उग्रवादी मारे गए हैं. घटना के वक्त ये उग्रवादी गांव में मछली भात खाकर लौट रहे थे. यह खुलासा स्थानीय ग्रामीणों ने किया है. उनका कहना है जब ये उग्रवादी लौट रहे थे, तभी फोर्स पहुंच गई और सामना हो गया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी की गई, जिसमें उग्रवािदयों को गोली लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि काफी दूर तक गोली की आवाज सुनाई दे रही थी. इस बीच पुलिस ने घटनास्थल के पास के घर की भी तलाशी ली.
ये भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
दरअसल, शनिवार को उग्रवादियों का एक दस्ता हेसलवार जंगल में रूका था. जंगल के निकट एक ग्रामीण का घर भी था. शनिवार सुबह उग्रवादियों ने ग्रामीण के घर के पास ही मछली और भात बनाया. खाना खाने के बाद उग्रवादी जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से झारखंड जगुआर की टीम आ गई और उग्रवादियों ने फायरिंग आरंभ कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इस एनकाउंटर में घटनास्थल पर ही तीन उग्रवादी ढेर हो गए. जबकि अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग गए.