लातेहार: आरक्षण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलाए गए बंद के दौरान जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में भी बंद का असर दिखने लगा. बंद कराने को लेकर बंद समर्थक सड़क पर उतरे.
पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक
बता दें कि नगर भ्रमण करते हुए बंद समर्थक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे. जहां दुकान बंद कराने के दौरान थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने बंद समर्थकों को दुकान बंद कराने से रोका. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह कि पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों पर मासूम बच्ची की हत्या का आरोप, गृह विभाग ने मांगी पलामू पुलिस से रिपोर्ट
जमकर नारेबाजी
वहीं, पुलिस टीम ने बंद कराने सड़क पर उतरे माले जिला सचिव बिरजू राम, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह, पूर्व प्रमुख अजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरंज समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई. जहां थाने परिसर में भी गिरफ्तार सभी लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.