ETV Bharat / state

लातेहार में अवैध खनन माफिया बेलगाम, पदाधिकारियों के सामने ही बालू लोड कर हुआ फरार - लातेहार के केंदवाही गांव में अवैध बालू का खनन

लातेहार में खनन माफिया लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैंं. जिले के सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव में अवैध बालू का खनन चल रहा था, जिसकी सूचना खनन विभाग के पदाधिकारियों को मिली. सूचना मिलने के बाद पदाधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उनके सामने से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर में बालू लोड कर खनन माफिया फरार हो गए.

Illegal mining of sand continues in Latehar
बालू का अवैध खनन
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:11 PM IST

लातेहार: जिले में अवैध खनन का कार्य चरम पर है. कोयला से लेकर बालू तक का अवैध खनन जमकर चल रहा है. लेकिन अवैध खनन माफिया प्रशासन को लगतार ठेंगा दिखा रहे हैं. जिले के सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव में अवैध बालू का खनन कर रहे लोगों को पकड़ने जब खनन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे तो एक दबंग ने उनके सामने ही सभी वाहनों को भगा ले गया.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, जिला खनन पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव स्थित नदी में पुल के नीचे से बालू का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर खनन विभाग के अधिकारी आनंद कुमार छापामारी करने मौके पर पहुंचे, जहां खनन माफिया जेसीबी के माध्यम से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर में बालू लोड करवा रहा था. खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की. इसी बीच सिकनी गांव निवासी एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और सभी वाहनों को भगाने लगा. खनन पदाधिकारी ने उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन उनकी बात को अनसुना करते हुए वो सभी वाहनों को लेकर फरार हो गया. मामले को बिगड़ता देख खनन पदाधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना लातेहार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान बालू का खनन कर भाग रहे जेसीबी को जब्त कर लिया.
खनन पदाधिकारी ने की प्राथमिकी दर्ज
जिला खनन पदाधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाते हुए सिकनी गांव निवासी लाल रंजन नाथ शाहदेव समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. खनन पदाधिकारी ने कहा कि वे लोग औचक निरीक्षण करने गए थे. इधर इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में रंजन लाल पर डीएमओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

लातेहार: जिले में अवैध खनन का कार्य चरम पर है. कोयला से लेकर बालू तक का अवैध खनन जमकर चल रहा है. लेकिन अवैध खनन माफिया प्रशासन को लगतार ठेंगा दिखा रहे हैं. जिले के सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव में अवैध बालू का खनन कर रहे लोगों को पकड़ने जब खनन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे तो एक दबंग ने उनके सामने ही सभी वाहनों को भगा ले गया.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, जिला खनन पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव स्थित नदी में पुल के नीचे से बालू का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर खनन विभाग के अधिकारी आनंद कुमार छापामारी करने मौके पर पहुंचे, जहां खनन माफिया जेसीबी के माध्यम से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर में बालू लोड करवा रहा था. खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की. इसी बीच सिकनी गांव निवासी एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और सभी वाहनों को भगाने लगा. खनन पदाधिकारी ने उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन उनकी बात को अनसुना करते हुए वो सभी वाहनों को लेकर फरार हो गया. मामले को बिगड़ता देख खनन पदाधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना लातेहार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान बालू का खनन कर भाग रहे जेसीबी को जब्त कर लिया.
खनन पदाधिकारी ने की प्राथमिकी दर्ज
जिला खनन पदाधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाते हुए सिकनी गांव निवासी लाल रंजन नाथ शाहदेव समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. खनन पदाधिकारी ने कहा कि वे लोग औचक निरीक्षण करने गए थे. इधर इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में रंजन लाल पर डीएमओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.