लातेहार: जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाड़ी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. लातेहार पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: मर गई स्वीटी लेकिन नहीं बताया प्रेमी का नाम, गोड्डा में हॉरर किलिंग का मामला
बताया जा रहा है आज अर्जुन लोहरा और उसकी पत्नी सरस्वती देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान अर्जुन लोहरा अचानक आक्रामक हो गया और डंडा उठा कर अपनी पत्नी सरस्वती देवी को पीटने लगा. पिटाई से घायल होकर सरस्वती देवी जमीन पर गिर गई. जिसके बाद पति ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अर्जुन लोहरा घटना को अंजाम दे चुका है.
आरोपी पति हुआ फरार: घटना के बाद से आरोपी पति अर्जुन लोहरा फरार हो गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
पति-पत्नी के हैं दो बच्चे: जानकारी के मुताबिक अर्जुन लोहरा और सरस्वती देवी के दो बच्चे हैं. पहला बच्चा 9 साल का और दूसरा बच्चा 7 साल का है. घटना के वक्त दोनों बच्चे घर में ही मौजूद थे. मां की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे. महिला के पिता ने आरोपी पति अर्जुन लोहरा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है.