ETV Bharat / state

HIT AND RUN CASE: बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत - सासाराम में बम्हौर

HIT AND RUN CASE
बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 1:26 PM IST

11:18 June 19

बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत

लातेहारः हिट एंड रन केस (HIT AND RUN CASE) का एक मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आया है. यहां सासाराम के शिव सागर बम्हौर में शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने लातेहार जिले के 10 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पटना में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में ट्रक-ऑटो की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, सीएचसी में घायलों के एमपीडब्ल्यू से इलाज पर उठे सवाल

दरअसल, उत्तर प्रदेश से वापस लातेहार लौट रहे मजदूर सासाराम में बम्हौर में एनएच के किनारे बैठ कर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजरा. इस बीच अचानक ट्रक अनियंत्रित  हो गया और सभी खाना खा रहे मजदूरों को कुचलते हुए भाग गया. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी लोगों को शिव सागर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 अन्य मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मृतकों में दिलीप लोहरा संतोष लोहरा के अलावा दो बच्चे शामिल हैं, जबकि घायलों में 5 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.

सभी मजदूर लातेहार के

घटना में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं. वह उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे. इधर हादसे के बाद वाहन के साथ बचकर भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल लातेहार जिला प्रशासन ने मजदूरों के परिजनों को राहत दिलाने के लिए टीम गठित की है.

11:18 June 19

बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत

लातेहारः हिट एंड रन केस (HIT AND RUN CASE) का एक मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आया है. यहां सासाराम के शिव सागर बम्हौर में शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने लातेहार जिले के 10 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पटना में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में ट्रक-ऑटो की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, सीएचसी में घायलों के एमपीडब्ल्यू से इलाज पर उठे सवाल

दरअसल, उत्तर प्रदेश से वापस लातेहार लौट रहे मजदूर सासाराम में बम्हौर में एनएच के किनारे बैठ कर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजरा. इस बीच अचानक ट्रक अनियंत्रित  हो गया और सभी खाना खा रहे मजदूरों को कुचलते हुए भाग गया. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी लोगों को शिव सागर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 6 अन्य मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मृतकों में दिलीप लोहरा संतोष लोहरा के अलावा दो बच्चे शामिल हैं, जबकि घायलों में 5 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.

सभी मजदूर लातेहार के

घटना में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर लातेहार के रहने वाले हैं. वह उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे. इधर हादसे के बाद वाहन के साथ बचकर भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल लातेहार जिला प्रशासन ने मजदूरों के परिजनों को राहत दिलाने के लिए टीम गठित की है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.