लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड में स्थित बंद पड़े अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट में सोमवार को भीषण आग लग गई है. इस आगजनी से भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल अभिजीत ग्रुप का यह पावर प्लांट चंदवा में लगाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच कुछ तकनीकी अड़चन आ जाने के कारण यह प्लांट पूरा नहीं हो सका.
यह भी पढ़ेंः 377 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, राज्य में आठ जिले हैं कोरोना मुक्त
लगभग 5 वर्षों से यह प्लांट बंद था. सोमवार को अचानक दोपहर 2 बजे प्लांट में भीषण धुआं उठने लगा. देखते ही देखते प्लांट के बड़े हिस्से में आग की लपटें उठने लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल प्लांट में पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ कर दिया है. प्लांट में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.