लातेहारः जिले में रिश्ते को तार-तार करते हुए एक पोते सुनील नगेशिया ने चचेरी दादी कलछी नगेशिया 60 वर्षीय की हत्या लाठी से पीट-पीटकर कर दी. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी सुनील नागेशिया को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने की पुष्टि
दरअसल, लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाकोना गांव निवासी बिगुल नागेशिया और उनके चचेरे पोते सुनील नागेशिया के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच सुनील लाठी लेकर आया और अपनी चचेरी दादी कलछी नगेसिया को पीटने लगा. लाठी से पिटाई के कारण कलछी के सिर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई. उसके बाद कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी सुनील को पकड़ लिया और मामले की जानकारी थाने को दी. शनिवार की सुबह महुआडांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा दिया है.