ETV Bharat / state

नेतरहाट में सूर्योदय का विहंगम दृश्य देख आनंदित हुए राज्यपाल रमेश बैस, कैमरे में उतारी तस्वीर - Governor Ramesh Bais

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस नेतरहाट के दौरे पर है. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने मैगनोलिया प्वाइंट से सूर्यास्त के विहंगम नजारे को देखा वहीं रविवार को सुर्योदय के नजारे का भी राज्यपाल ने आनंद लिया. रमेश बैस के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाने की भी संभावना है.

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:09 AM IST

लातेहार: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस निजी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय नेतरहाट के दौरे पर हैं. शनिवार (26 मार्च) को नेतरहाट में राज्यपाल रमेश बैस ने जहां मैगनोलिया प्वाइंट से सूर्यास्त के विहंगम नजारे को देखा वहीं आज सुबह पहाड़ी की तलहटी से निकल रहे सूर्य को देखकर महामहिम काफी आनंदित हुए. राज्यपाल ने इस दौरान सूर्योदय की तस्वीर को अपने मोबाइल के कैमरे में भी उतारा. आसमान साफ होने की वजह से सुर्योदय के अनुपम नजारे को काफी देर तक राज्यपाल निहारते नजर आए.

ये भी पढ़ें- हेमंत से गुरुजी नाराज! सियासी सफर में अपनों के बगावती सुर

काफी आकर्षक होता है नेतरहाट का सूर्योदय
नेतरहाट का सूर्योदय काफी आकर्षक होता है. यहां के सूर्योदय का नजारा ऐसा होता है मानो नेतरहाट की पूर्व दिशा में पहाड़ियों की तलहटी के नीचे कल कल बह रही कोयल नदी के उस पार पहाड़ियों के नीचे से सूर्य उदय हो रहा है. सूर्य का आकार भी काफी बड़ा दिखता है. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. प्रकृति की इसी खूबसूरती का नजारा लेने के लिए राज्यपाल भी यहां पहुंचे हुए हैं.

सुरक्षा की सख्त व्यवस्था: राज्यपाल के आगमन को लेकर नेतरहाट में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात है. जिले के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए लगे हुए हैं. लातेहार उपायुक्त अबू इमरान और एसपी अंजनी अंजन व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. आज राज्यपाल के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाने की भी संभावना है. उनके कार्यक्रम को लेकर स्कूल में पूरी तैयारी की गई है.

लातेहार: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस निजी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय नेतरहाट के दौरे पर हैं. शनिवार (26 मार्च) को नेतरहाट में राज्यपाल रमेश बैस ने जहां मैगनोलिया प्वाइंट से सूर्यास्त के विहंगम नजारे को देखा वहीं आज सुबह पहाड़ी की तलहटी से निकल रहे सूर्य को देखकर महामहिम काफी आनंदित हुए. राज्यपाल ने इस दौरान सूर्योदय की तस्वीर को अपने मोबाइल के कैमरे में भी उतारा. आसमान साफ होने की वजह से सुर्योदय के अनुपम नजारे को काफी देर तक राज्यपाल निहारते नजर आए.

ये भी पढ़ें- हेमंत से गुरुजी नाराज! सियासी सफर में अपनों के बगावती सुर

काफी आकर्षक होता है नेतरहाट का सूर्योदय
नेतरहाट का सूर्योदय काफी आकर्षक होता है. यहां के सूर्योदय का नजारा ऐसा होता है मानो नेतरहाट की पूर्व दिशा में पहाड़ियों की तलहटी के नीचे कल कल बह रही कोयल नदी के उस पार पहाड़ियों के नीचे से सूर्य उदय हो रहा है. सूर्य का आकार भी काफी बड़ा दिखता है. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. प्रकृति की इसी खूबसूरती का नजारा लेने के लिए राज्यपाल भी यहां पहुंचे हुए हैं.

सुरक्षा की सख्त व्यवस्था: राज्यपाल के आगमन को लेकर नेतरहाट में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात है. जिले के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए लगे हुए हैं. लातेहार उपायुक्त अबू इमरान और एसपी अंजनी अंजन व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. आज राज्यपाल के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाने की भी संभावना है. उनके कार्यक्रम को लेकर स्कूल में पूरी तैयारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.