लातेहारः बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत की मुखिया रानू देवी के देवर मंथा उरांव की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. मृतक का शव गुरुवार की सुबह गांव से थोड़ी दूर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना की पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में 70 साल के बुर्जुग की हत्या, हिरासत में दो लोग
मंथा उरांव बुधवार की शाम घर से बाहर निकला, देर शाम तक घर वो वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, वो फिर भी नहीं मिला. गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों में शव देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और पुलिस को सूचना दी गई.
हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही परिजनों की आशंका के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंथा उरांव बुधवार की शाम घर से निकला था और लौटकर नहीं गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि आपसी विवाद की वजह से गांव के ही कुछ लोगों ने मंथा की हत्या की है.