ETV Bharat / state

लातेहार के औरंगा नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद, दो मासूम की मौत से गांव में कोहराम

लातेहार के औरंगा नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. शनिवार को मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत भटको गांव में औरंगा नदी में छह बच्चियां डूब गयी थीं. इनमें से 4 को सुरक्षित निकाला गया जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी थी और एक लापता थी. Six girls drowned in Latehar.

girl dead body recovered drowned in Auranga river of Latehar
लातेहार के औरंगा नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 10:08 AM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत भटको गांव में औरंगा नदी में नहाने के दौरान नदी में डूबी दूसरी बच्ची चांदनी कुमारी का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. बच्ची का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. शनिवार को चांदनी समेत 6 लड़कियां औरंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गई थीं. इनमें चार बच्चियों को तो बचा लिया गया था. लेकिन पूर्णिमा कुमारी की मौत शनिवार को ही हो गई थी वहीं चांदनी कुमारी लापता थी.

इसे भी पढ़ें- नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियां डूबी, एक की मौत, एक लापता

औरंगा नदी में हादसाः शनिवार को भटको गांव के कुछ बच्चे गांव के पास में ही बहने वाली औरंगा नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण 6 बच्चियां नदी में डूबने लगीं. इस दौरान नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में डूब रही चार बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि पूर्णिमा कुमारी नामक बच्ची की मौत पानी में डूबने से हो गई थी. वहीं चांदनी कुमारी लापता हो गईं. ग्रामीण नदी में पहुंचकर काफी खोजबीन की पर शनिवार देर शाम तक लापता बच्ची का कुछ पता नहीं चला.

रविवार को लड़की की शव बरामदः लापता बच्ची चांदनी कुमारी की खोजबीन के लिए रविवार की सुबह से ही ग्रामीण नदी में उतर गए. भटको गांव के लोगों के साथ-साथ दूसरे गांव के लोग भी नदी में बच्ची की खोज कर रहे थे. इस दौरान गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर नदी में चांदनी कुमारी का शव बरामद हुआ. बच्ची का शव मिलने की सूचना पुलिस को भी दी गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल गांव की ओर रवाना हो चुकी है. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतक बच्चियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाए.

दो बच्ची की मौत के बाद गांव में मातमः मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव में नदी में नहाने के दौरान दो बच्चियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम है. बच्चियों के परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों का कहना है कि अक्सर बच्चे नदी में नहाने जाया करते थे पर अचानक इस प्रकार की अनहोनी हो जाएगी, यह किसी को अनुमान नहीं था. वहीं इन बच्चियों के साथ नदी में नहाने गईं अन्य लड़कियों के चेहरे पर भय साफ देखा जा रहा है. नदी में नहाने के दौरान अपनी दो सहेलियों के खोने का गम दूसरी बच्चियों के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है.

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत भटको गांव में औरंगा नदी में नहाने के दौरान नदी में डूबी दूसरी बच्ची चांदनी कुमारी का शव रविवार को बरामद कर लिया गया. बच्ची का शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. शनिवार को चांदनी समेत 6 लड़कियां औरंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गई थीं. इनमें चार बच्चियों को तो बचा लिया गया था. लेकिन पूर्णिमा कुमारी की मौत शनिवार को ही हो गई थी वहीं चांदनी कुमारी लापता थी.

इसे भी पढ़ें- नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियां डूबी, एक की मौत, एक लापता

औरंगा नदी में हादसाः शनिवार को भटको गांव के कुछ बच्चे गांव के पास में ही बहने वाली औरंगा नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण 6 बच्चियां नदी में डूबने लगीं. इस दौरान नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी में डूब रही चार बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि पूर्णिमा कुमारी नामक बच्ची की मौत पानी में डूबने से हो गई थी. वहीं चांदनी कुमारी लापता हो गईं. ग्रामीण नदी में पहुंचकर काफी खोजबीन की पर शनिवार देर शाम तक लापता बच्ची का कुछ पता नहीं चला.

रविवार को लड़की की शव बरामदः लापता बच्ची चांदनी कुमारी की खोजबीन के लिए रविवार की सुबह से ही ग्रामीण नदी में उतर गए. भटको गांव के लोगों के साथ-साथ दूसरे गांव के लोग भी नदी में बच्ची की खोज कर रहे थे. इस दौरान गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर नदी में चांदनी कुमारी का शव बरामद हुआ. बच्ची का शव मिलने की सूचना पुलिस को भी दी गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल गांव की ओर रवाना हो चुकी है. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतक बच्चियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाए.

दो बच्ची की मौत के बाद गांव में मातमः मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव में नदी में नहाने के दौरान दो बच्चियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम है. बच्चियों के परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों का कहना है कि अक्सर बच्चे नदी में नहाने जाया करते थे पर अचानक इस प्रकार की अनहोनी हो जाएगी, यह किसी को अनुमान नहीं था. वहीं इन बच्चियों के साथ नदी में नहाने गईं अन्य लड़कियों के चेहरे पर भय साफ देखा जा रहा है. नदी में नहाने के दौरान अपनी दो सहेलियों के खोने का गम दूसरी बच्चियों के चेहरे पर साफ देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.