लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शनिवार को एक युवती का शव खेत से बरामद हुआ है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को युवती का शव गांव के एक खेत में मिला. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने लगाई न्याय की लगाई
गला दबाकर युवती की हत्या
मृतका के परिजनों का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. बताया जाता है कि युवती शुक्रवार की रात अपने घर में ही सोई थी, लेकिन सुबह वह घर में नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद उसका शव घर से थोड़ी दूर एक खेत में मिला. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ हो.