ETV Bharat / state

Latehar News: घर में आग लगने से फटा गैस सिलेंडर, 6 लोग घायल

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में आग लगने से परिवार के छह सदस्य घायल हो गए. इससे पूरा घर जलकर खाक हो गया.

Latehar House Burnt into fire
लातेहार में आग लगने से घर जलकर खाक
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 12:10 PM IST

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में बीती रात महेश्वर उरांव के घर में अचानक आग लग गई. आग के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. अगलगी की इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया. दरअसल मंगलवार की देर रात अचानक महेश्वर उरांव के घर में आग लग गई. खपरैल घर होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरा घर धूं-धूं कर जलने लगा. घटना के बाद घर में सोए हुए लोगों की नींद टूटी, जान बचाकर घर से बाहर भागे और हल्ला मचाने लगे.

ये भी पढ़ें:पर्यावरण संरक्षण के लिए वन और पुलिस विभाग की पहल, प्रदूषण से बचने के लिए करें साइकिल का उपयोग

आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण वहां जमा हुए और पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. परंतु इसी दौरान आग की तेज लपटों से गर्म होकर घर में रखा हुआ गैस का सिलेंडर अचानक फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई. वहीं घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं कई ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ गए. इनमें 6 लोगों को गंभीर चोट आई. जिनमें नागेश्वर उरांव, रामेश्वर उरांव, अखिलेश उरांव, प्रेम उरांव, मदन उरांव और जयराम उरांव शामिल हैं.

घायलों को भेजा गया अस्पताल: घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. मनिका अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घरवालों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो सकी. घर में आग लगने के बाद उनकी नींद खुली तो अपनी जान बचाकर किसी प्रकार घर से बाहर भागे. भुक्तभोगी महेश्वर उरांव ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनको भारी नुकसान हुआ है. घर में रखा हुआ सारा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया. उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा. उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में बीती रात महेश्वर उरांव के घर में अचानक आग लग गई. आग के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. अगलगी की इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया. दरअसल मंगलवार की देर रात अचानक महेश्वर उरांव के घर में आग लग गई. खपरैल घर होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरा घर धूं-धूं कर जलने लगा. घटना के बाद घर में सोए हुए लोगों की नींद टूटी, जान बचाकर घर से बाहर भागे और हल्ला मचाने लगे.

ये भी पढ़ें:पर्यावरण संरक्षण के लिए वन और पुलिस विभाग की पहल, प्रदूषण से बचने के लिए करें साइकिल का उपयोग

आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण वहां जमा हुए और पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. परंतु इसी दौरान आग की तेज लपटों से गर्म होकर घर में रखा हुआ गैस का सिलेंडर अचानक फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई. वहीं घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं कई ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ गए. इनमें 6 लोगों को गंभीर चोट आई. जिनमें नागेश्वर उरांव, रामेश्वर उरांव, अखिलेश उरांव, प्रेम उरांव, मदन उरांव और जयराम उरांव शामिल हैं.

घायलों को भेजा गया अस्पताल: घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. मनिका अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घरवालों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो सकी. घर में आग लगने के बाद उनकी नींद खुली तो अपनी जान बचाकर किसी प्रकार घर से बाहर भागे. भुक्तभोगी महेश्वर उरांव ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनको भारी नुकसान हुआ है. घर में रखा हुआ सारा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया. उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा. उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.