लातेहार: तमिलनाडु में बंधक बने लातेहार जिले के सात मजदूर मुक्त हो गए. गुरुवार को सभी मजदूर सकुशल लातेहार वापस लौट आए हैं. अपनी आजादी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मजदूरों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- रांची में इन हाई प्रोफाइल लोगों की सुरक्षा की हुई समीक्षा, हटाए जाएंगे बॉडीगार्ड
दरअसल, लातेहार के 7 मजदूर मजदूरी करने तमिलनाडु गए थे. जहां दबंगों ने उन्हें बंधक बना रखा था. मजदूरों ने किसी प्रकार इसकी खबर लातेहार में अपने परिजनों को दी. परिजनों ने मामले को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा से मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर उपाध्यक्ष ने उनके परिजनों के साथ डीसी से मिलकर मजदूरों को मुक्त कराने की मांग की थी.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी रेस हुए और डीसी राजीव कुमार ने तमिलनाडु के करूर जिले के डीएम को पत्र लिखकर मजदूरों को मुक्त कराने की अपील की. डीसी के पत्र मिलने पर करूर जिले के डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को मुक्त कराया.
बंधन से मुक्त हुए मजदूर प्रीतम भुइयां ने अपने मुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. इस संबंध में मजदूरों को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी प्रवीण कुमार ने कहा कि मजदूरों को मुक्त कराने में जनप्रतिनिधि जिले के अधिकारी और ईटीवी भारत ने अहम भूमिका निभाई है.