लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां एक दरिंदे ने 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. हालांकि मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-जरूरत होगा तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने का काम करो: बंधु तिर्की के बिगड़े बोल
मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्ष की बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक बच्ची को गोद में उठाकर अपने साथ घर लेकर गया. यहां दरिंदे ने बच्ची से दुष्कर्म किया. बच्ची के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मेडिकल जांच के लिए बच्ची को भेजा गया अस्पतालः घटना के बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.