ETV Bharat / state

लातेहार: अंतरराज्यीय अफीम गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार, 8 लाख रुपए नगद बरामद - 4 smugglers of inter-state opium gang arrested

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Four smugglers arrested by police in latehar
अंतर राज्य अफीम गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:39 PM IST

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने साढे़ 8 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

दरअसल, लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में कुछ अफीम तस्कर आने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर गणेशपुर निवासी धीरेंद्र महतो के घर छापेमारी करने पहुंची. जिस समय पुलिस वहां पहुंची, उस समय एक कार पर सवार होकर तीन तस्कर धीरेंद्र महतो के घर उतर रहे थे. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. बाद में छानबीन के दौरान पुलिस ने उनके पास से 8 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए. गिरफ्तार अपराधियों में धीरेंद्र महतो, दिलीप साहू और रविंद्र गुप्ता लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि रिंकू कुमार बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी हैं.

ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी

अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं तार

एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के तार अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. ये लोग स्थानीय स्तर पर अफीम की खरीदारी कर उसे दिल्ली और पंजाब में भेजते हैं. लातेहार पुलिस ने दिल्ली और पंजाब पुलिस की मदद से इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कार्रवाई आरंभ कर दी है.

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने साढे़ 8 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

दरअसल, लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में कुछ अफीम तस्कर आने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर गणेशपुर निवासी धीरेंद्र महतो के घर छापेमारी करने पहुंची. जिस समय पुलिस वहां पहुंची, उस समय एक कार पर सवार होकर तीन तस्कर धीरेंद्र महतो के घर उतर रहे थे. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. बाद में छानबीन के दौरान पुलिस ने उनके पास से 8 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए. गिरफ्तार अपराधियों में धीरेंद्र महतो, दिलीप साहू और रविंद्र गुप्ता लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि रिंकू कुमार बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी हैं.

ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी

अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं तार

एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के तार अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. ये लोग स्थानीय स्तर पर अफीम की खरीदारी कर उसे दिल्ली और पंजाब में भेजते हैं. लातेहार पुलिस ने दिल्ली और पंजाब पुलिस की मदद से इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कार्रवाई आरंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.