लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चेटर गांव में अपराध की योजना बनाते चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कारबाईन समेत एक देसी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में विनोद सिंह, पंकज नायक, वीरेंद्र नायक, राजन नायक शामिल हैं. सभी चंदवा थाना के सोंस गांव के रहने वाले हैं. यह उग्रवादी संगठन इन दिनों लातेहार में आतंक का पयार्य बन गया है. बुधवार को भी ये लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे लेकिन लिस को इसकी जानकारी मिल गयी और छापेमारी कर चार उग्रवादियों को धर दबोचा.
बड़ी साजिश के फिराक में थे उग्रवादी
इस बारे में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि ये उग्रवादी चेटर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन और ब्राह्मणी स्थित पुल निर्माण के ठेकेदारों से लेवी लेने, आगजनी और हत्या की घटना की योजना बना रहे थे. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी उग्रवादी में वीरेंद्र नायक और राजन नायक दिव्यांग हैं. इन दोनों का काम हथियार को छिपा कर रखना था.
ये भी पढ़ें- रांची: बच्चा चोरी की अफवाह में विक्षिप्त महिला की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया
सलाखों के पीछे होगा पूरा गैंग
उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. एसपी ने कहा कि संगठन के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. छापेमारी अभियान में चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय, एएसआई लालचंद बेदिया समेत अन्य लोग शामिल थे.