ETV Bharat / state

लातेहारः बेटे के सामने मां को गर्म हसुआ से दागा, 4 आरोपी गिरफ्तार - डायन बिसाही

लातेहार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र के हूंटार गांव निवासी एक महिला को डायन कह कर जमकर प्रताड़ित किया था. पीड़ित महिला के बेटे के सामने ही आरोपियों ने हसुआ गर्म कर महिला के शरीर पर दाग रहे थे.

4 arrested for burning mother in front of son
बेटे के सामने मां को गर्म हसुआ से दागा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:42 PM IST

लातेहारः डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया. इन आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र की एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किया गया था. इसके अलावा पीड़ित महिला के बेटे के सामने ही आरोपियों ने हसुआ गर्म कर शरीर पर दाग रहे थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ंः-हजारीबाग में डायन बिसाही का 406 मामला, प्रशासन कर रही लोगों को जागरूक

पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना

आरोपी को गिरफ्तार करने जब पुलिस गांव पहुंची, तो वहां पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों को काफी समझाने के बाद भी लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां से वापस लौट आई. हालांकि, गांव के कई लोग थाने में भी आकर आरोपियों को छुड़वाने की मांग कर रहे थे.

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने वाली चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुनिया देवी, चांदनी देवी, मनोज उरांव और एतवा उरांव शामिल हैं.

बेटे के सामने ही मां की जमकर पिटाई

दरअसल, मंगलवार को एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे गांव की भगताइन मुनिया देवी के देवास में ले गए. महिला के साथ उसका बेटा भी साथ गया. देवास में मुनिया देवी ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी महिला के कारण गांव के कई लोग बीमार पड़े हैं. वहीं, कुछ लोगों की मृत्यु हो रही है. मुनिया देवी के कहने पर गांव की चांदनी देवी, मनोज उरांव, एतवा उरांव ने महिला को पकड़ा और उसे रस्सी से बांध दिया था. जिसके बाद महिला के बेटे के सामने ही महिला की जमकर पिटाई कर दी थी. जब महिला ने डायन होने की बात को मानने से इनकार किया, तो लोगों ने हंसुआ गर्म कर उसके शरीर पर कई जगहों पर दाग दिया.

बेटे ने मां को बचाने का किया प्रयास

इस दौरान महिला का बेटा अपनी मां को बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों के सामने उसकी एक नहीं चलने दी. जब महिला को बेहोशी की हालत में लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई और मामले में कार्रवाई की गई. वहीं, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के चपेट में आने से आज भी ग्रामीण प्रताड़ित हो रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करें.

लातेहारः डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया. इन आरोपियों ने सदर थाना क्षेत्र की एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किया गया था. इसके अलावा पीड़ित महिला के बेटे के सामने ही आरोपियों ने हसुआ गर्म कर शरीर पर दाग रहे थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ंः-हजारीबाग में डायन बिसाही का 406 मामला, प्रशासन कर रही लोगों को जागरूक

पुलिस को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना

आरोपी को गिरफ्तार करने जब पुलिस गांव पहुंची, तो वहां पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों को काफी समझाने के बाद भी लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां से वापस लौट आई. हालांकि, गांव के कई लोग थाने में भी आकर आरोपियों को छुड़वाने की मांग कर रहे थे.

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने वाली चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुनिया देवी, चांदनी देवी, मनोज उरांव और एतवा उरांव शामिल हैं.

बेटे के सामने ही मां की जमकर पिटाई

दरअसल, मंगलवार को एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे गांव की भगताइन मुनिया देवी के देवास में ले गए. महिला के साथ उसका बेटा भी साथ गया. देवास में मुनिया देवी ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी महिला के कारण गांव के कई लोग बीमार पड़े हैं. वहीं, कुछ लोगों की मृत्यु हो रही है. मुनिया देवी के कहने पर गांव की चांदनी देवी, मनोज उरांव, एतवा उरांव ने महिला को पकड़ा और उसे रस्सी से बांध दिया था. जिसके बाद महिला के बेटे के सामने ही महिला की जमकर पिटाई कर दी थी. जब महिला ने डायन होने की बात को मानने से इनकार किया, तो लोगों ने हंसुआ गर्म कर उसके शरीर पर कई जगहों पर दाग दिया.

बेटे ने मां को बचाने का किया प्रयास

इस दौरान महिला का बेटा अपनी मां को बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों के सामने उसकी एक नहीं चलने दी. जब महिला को बेहोशी की हालत में लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई और मामले में कार्रवाई की गई. वहीं, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के चपेट में आने से आज भी ग्रामीण प्रताड़ित हो रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.