ETV Bharat / state

लातेहार से बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर वार, कहा-प्रदेश अपराध में बना नंबर 1 अफसर वसूली में लगे - बाबूलाल मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पलामू प्रमंडल के चार दिवसीय प्रवास पर हैं. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लातेहार परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Former Chief Minister Babulal Marandi palamu pramandal pravas he did press conference in Latehar Parishadan
लातेहार से बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर वार
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 1:03 PM IST

लातेहार: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने चार दिवसीय प्रवास के क्रम में लातेहार पहुंचे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सरकार ने अधिकारियों को सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है.

ये भी पढ़ें-नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी, झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज: बीजेपी


दरअसल, बाबूलाल मरांडी पलामू प्रमंडल के दौरे के क्रम में लातेहार पहुंचे थे. इस कड़ी में बुधवार को उन्होंने परिसदन भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति महिला सुरक्षा को लेकर बनी हुई है. जेएमएम सरकार के गठन के 2 साल के अंतराल में 3000 से अधिक महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों को राज्य की सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है. इस कार्य से सत्ताधारी दल में शामिल लोगों की निजी तिजोरी भर रही है. उन्होंने कहा कि जो ईमानदार अधिकारी हैं उनकी इस सरकार में सुनने वाला भी कोई नहीं है.

देखें पूरी खबर
युवाओं और किसानों को भी ठगने का आरोपपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं और किसानों के साथ भी धोखा किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार छीन लिए गए जो रोजगार में पहले से थे उन्हें भी बेरोजगार बना दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नियुक्ति के सभी रास्तों को बंद कर रखा है. वहीं किसानों के साथ भी लगातार धोखा किया जा रहा है. जिन किसानों ने पिछले साल अपना धान सरकार को बेचा था उनके पैसे भी अभी नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अब धान की नई उपज आ रही है तो किसान अपना धान कहां बेचेंगे.विरोध करने पर किया जाता है मुकदमाबाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार इतनी डरी हुई है कि जो लोग इस सरकार के गलत कार्यों का विरोध करते हैं. उनके खिलाफ सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमा करती है. वर्तमान में गोड्डा के सांसद का मामला सामने आया है. सांसद लगातार सरकार के गलत कार्यों का विरोध करते हैं. इसी से डरकर सरकार ने उनके खिलाफ 2 दिन पहले पांच थाना क्षेत्रों में केस दर्ज करा दिया है.कानून संगत कार्य होने पर सरकार का करेंगे सहयोगबाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि राज सरकार कानून संगत कार्य करेगी तो विपक्ष रचनात्मक तरीके से सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा. यदि सरकार कानून का उल्लंघन करेगी तो सरकार के खिलाफ सड़क तक संघर्ष किया जाएगा. प्रेस वार्ता में भाजपा संगठन महामंत्री आदित्य साहू ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह ,मोती प्रसाद सोनी, पंकज सिंह, वंशी यादव ,राजधानी यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

लातेहार: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने चार दिवसीय प्रवास के क्रम में लातेहार पहुंचे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सरकार ने अधिकारियों को सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है.

ये भी पढ़ें-नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी, झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज: बीजेपी


दरअसल, बाबूलाल मरांडी पलामू प्रमंडल के दौरे के क्रम में लातेहार पहुंचे थे. इस कड़ी में बुधवार को उन्होंने परिसदन भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति महिला सुरक्षा को लेकर बनी हुई है. जेएमएम सरकार के गठन के 2 साल के अंतराल में 3000 से अधिक महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों को राज्य की सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है. इस कार्य से सत्ताधारी दल में शामिल लोगों की निजी तिजोरी भर रही है. उन्होंने कहा कि जो ईमानदार अधिकारी हैं उनकी इस सरकार में सुनने वाला भी कोई नहीं है.

देखें पूरी खबर
युवाओं और किसानों को भी ठगने का आरोपपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं और किसानों के साथ भी धोखा किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार छीन लिए गए जो रोजगार में पहले से थे उन्हें भी बेरोजगार बना दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नियुक्ति के सभी रास्तों को बंद कर रखा है. वहीं किसानों के साथ भी लगातार धोखा किया जा रहा है. जिन किसानों ने पिछले साल अपना धान सरकार को बेचा था उनके पैसे भी अभी नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अब धान की नई उपज आ रही है तो किसान अपना धान कहां बेचेंगे.विरोध करने पर किया जाता है मुकदमाबाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार इतनी डरी हुई है कि जो लोग इस सरकार के गलत कार्यों का विरोध करते हैं. उनके खिलाफ सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमा करती है. वर्तमान में गोड्डा के सांसद का मामला सामने आया है. सांसद लगातार सरकार के गलत कार्यों का विरोध करते हैं. इसी से डरकर सरकार ने उनके खिलाफ 2 दिन पहले पांच थाना क्षेत्रों में केस दर्ज करा दिया है.कानून संगत कार्य होने पर सरकार का करेंगे सहयोगबाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि राज सरकार कानून संगत कार्य करेगी तो विपक्ष रचनात्मक तरीके से सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा. यदि सरकार कानून का उल्लंघन करेगी तो सरकार के खिलाफ सड़क तक संघर्ष किया जाएगा. प्रेस वार्ता में भाजपा संगठन महामंत्री आदित्य साहू ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह ,मोती प्रसाद सोनी, पंकज सिंह, वंशी यादव ,राजधानी यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.
Last Updated : Oct 27, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.