लातेहार: लातेहार जिले में मंगलवार की रात पांच मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह लातेहार में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है. हालांकि इनमें से 9 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
सभी प्रवासी मजदूर
मंगलवार की रात जिन प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे सभी लातेहार जिले के विभिन्न सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे थे. सिविल सर्जन डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मजदूर रेड जोन से आए थे. इस कारण सभी के सैंपल लेने के बाद इन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया था. सीएस ने बताया कि लातेहार जिले में अब तक जितने भी कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं वह सभी प्रवासी मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी जीवा की मदद से धोनी ने बचाई चिड़िया की जान, पिलाया पानी
लगातार संख्या बढ़ने से लोगों में डर
लातेहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है. हालांकि, सीएस ने लोगों से अपील की है कि डरें नहीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें. किसी भी सूरत में बाहरी लोगों के संपर्क में न आएं. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस वायरस से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लातेहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. पर्याप्त मात्रा में बेड कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया है.