ETV Bharat / state

लातेहार में रेलवे साइडिंग पर आठ राउंड फायरिंग, मची अफरा-तफरी - लातेहार रेलवे स्टेशन

लातेहार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे साइडिंग पर सुबह अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 8 राउंड फायर किए. इससे टीटीआईपीएल के रेल प्रोजेक्ट के तहत बनवाए जा रहे भवन के पास अफरा-तफरी मच गई.

firing near railway siding in latehar
लातेहार में रेलवे साइडिंग पर आठ राउंड फायरिंग
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:15 AM IST

लातेहारः लातेहार जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास चल रहे रेल प्रोजेक्ट साइट पर गोली चलाई. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों के इस कार्य से लोगों में भय का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें-होली पर कोरोना का असर, 40 प्रतिशत तक बिक्री में आई कमी

दरअसल लातेहार रेलवे स्टेशन के निकट टीटीआईपीएल रेल प्रोजेक्ट के तहत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. बुधवार को लगभग 8:30 बजे अचानक अपराधी वहां पहुंच गए और लगभग 8 राउंड फायरिंग की. अचानक फायरिंग से साइडिंग पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गए.

लेवी के लिए फैलाई दहशत

बताया जाता है कि अपराधियों ने लेवी के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी फायरिंग कर संवेदक तथा अधिकारियों में भय उत्पन्न कर रंगदारी वसूलना चाह रहे हैं. इधर मामले की सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ कर दी है.

पहले भी हुआ है रेलवे साइडिंग पर हो चुकी है फायरिंग

रेलवे साइडिंग पर अपराधियों द्वारा पहले भी हमले किए जा चुके हैं. लेवी की मांग को लेकर यहां उग्रवादी संगठनों के साथ अपराधी संगठन भी लगातार वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लातेहारः लातेहार जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास चल रहे रेल प्रोजेक्ट साइट पर गोली चलाई. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों के इस कार्य से लोगों में भय का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें-होली पर कोरोना का असर, 40 प्रतिशत तक बिक्री में आई कमी

दरअसल लातेहार रेलवे स्टेशन के निकट टीटीआईपीएल रेल प्रोजेक्ट के तहत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. बुधवार को लगभग 8:30 बजे अचानक अपराधी वहां पहुंच गए और लगभग 8 राउंड फायरिंग की. अचानक फायरिंग से साइडिंग पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गए.

लेवी के लिए फैलाई दहशत

बताया जाता है कि अपराधियों ने लेवी के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी फायरिंग कर संवेदक तथा अधिकारियों में भय उत्पन्न कर रंगदारी वसूलना चाह रहे हैं. इधर मामले की सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ कर दी है.

पहले भी हुआ है रेलवे साइडिंग पर हो चुकी है फायरिंग

रेलवे साइडिंग पर अपराधियों द्वारा पहले भी हमले किए जा चुके हैं. लेवी की मांग को लेकर यहां उग्रवादी संगठनों के साथ अपराधी संगठन भी लगातार वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.