लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के नवरंग चौक पर स्थित एक घर में देर रात भीषण आग लग गई. इस घटना में घर और घर के बगल में स्थित एक गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि, 3 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
नवरंग चौक स्थित वृंदा प्रसाद के घर में देर रात अचानक आग लग गई. घरवालों ने जैसे ही घर के एक भाग में आग की लपटें उठती हुई देखी वैसे ही उसे बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी लातेहार पुलिस को दी.
गोदाम तक पहुंच गई आग की लपटें
इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना देकर उन्हें घटनास्थल की ओर रवाना किया. अग्निशमन की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास आरंभ कर दिया. इसी बीच आग की लपटें साजिद मियां के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले ली और गोदाम में रखे सामान भी जलकर खाक हो गए. लगभग 3 घंटे के के बाद अग्निशमन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे सामान और गोदाम का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: 2 सगे भाइयों की मिली लाश, हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचा प्रशासनिक महकमा
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा ली. अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के कारण आग को फैलने से रोक दिया गया. अगर समय पर राहत कार्य आरंभ नहीं होता तो आग की लपटों में आसपास के कई अन्य घरों को भी नुकसान हो जाता.