ETV Bharat / state

केले की खेती से किसान होंगे मालामाल! पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक होगा मुनाफा - किसानों ने सामुहिक रुप से केले की खेती शुरु की

लातेहार में किसानों ने सामूहिक रुप से केले की खेती शुरु की है. जो पारंपरिक खेती के बदले वैकल्पिक खेती से किसानों को 4 गुना अधिक मुनाफा होगा. यह पहल लातेहार के किसानों के लिए एक प्रेरणा है.

सामूहिक रुप से केले की खेती शुरु
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 2:40 PM IST

लातेहारः केले की खेती से जुड़े ग्रामीण 1 साल में मालामाल होंगे. खेती के मामले में काफी पिछड़ा जिला लातेहार के किसान अब पारंपरिक खेती के बदले वैकल्पिक खेती की ओर से जुड़ने लगे हैं. इसके लिए किसानों ने केले की खेती को चुना है. केले की खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होने की संभावना है.

देखें स्पेशल स्टोरी

दरअसल, सिंचाई के अभाव और सुखाड़ के कारण लगभग हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस परिस्थिति में विजय पाने के लिए लातेहार सदर प्रखंड के हेसलवार गांव के किसान सामूहिक खेती का रास्ता अपना लिए हैं. लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक की पहल पर किसान गांव के 3 एकड़ भूमि में सामूहिक रूप से केला की खेती आरंभ किए हैं.

किसानों को चार गुना अधिक मुनाफा
3 एकड़ में लगभग पच्चीस सौ केले के पौधे लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष इन पौधों में फल आ जाएंगे. इस खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होगा. इस संबंध में किसान कुंवर सिंह ने बताया कि सुखाड़ आदि के कारण उन्हें हर साल खेती में नुकसान होता है. इसीलिए इस बार गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से गांव के 3 एकड़ परती जमीन में केला की खेती आरंभ किए हैं. 1 साल में केला में फल आएंगे. इस खेती में किसानों को 4 गुना अधिक मुनाफा होगा.

केले की खेती से अच्छी आमदनी
वहीं, किसान मोहन सिंह ने कहा कि मौसम की मार के कारण किसान हर साल नुकसान में रहते हैं, लेकिन केले की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होगी. यह 3 साल तक फल देते रहेंगे. इधर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि जिले के किसान मुख्य रूप से पारंपरिक खेती ही करते हैं. जिसमें उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हो पाता. ऐसे में यह प्रयास किया गया है कि केला की खेती आरंभ कर किसानों की आय बढ़ाई जाए.

गांव वालों के लिए बना प्रेरणा का स्त्रोत
किसानों के द्वारा पारंपरिक खेती के साथ वैकल्पिक खेती के रूप में केला की खेती आरंभ करना लातेहार जैसे जिले के किसानों के लिए एक प्रेरणा है. यदि यह कदम सफल रहा तो आने वाले दिनों में लातेहार वैकल्पिक खेती के जिले के रूप में अलग पहचान बना लेगी.

लातेहारः केले की खेती से जुड़े ग्रामीण 1 साल में मालामाल होंगे. खेती के मामले में काफी पिछड़ा जिला लातेहार के किसान अब पारंपरिक खेती के बदले वैकल्पिक खेती की ओर से जुड़ने लगे हैं. इसके लिए किसानों ने केले की खेती को चुना है. केले की खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होने की संभावना है.

देखें स्पेशल स्टोरी

दरअसल, सिंचाई के अभाव और सुखाड़ के कारण लगभग हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस परिस्थिति में विजय पाने के लिए लातेहार सदर प्रखंड के हेसलवार गांव के किसान सामूहिक खेती का रास्ता अपना लिए हैं. लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक की पहल पर किसान गांव के 3 एकड़ भूमि में सामूहिक रूप से केला की खेती आरंभ किए हैं.

किसानों को चार गुना अधिक मुनाफा
3 एकड़ में लगभग पच्चीस सौ केले के पौधे लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष इन पौधों में फल आ जाएंगे. इस खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होगा. इस संबंध में किसान कुंवर सिंह ने बताया कि सुखाड़ आदि के कारण उन्हें हर साल खेती में नुकसान होता है. इसीलिए इस बार गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से गांव के 3 एकड़ परती जमीन में केला की खेती आरंभ किए हैं. 1 साल में केला में फल आएंगे. इस खेती में किसानों को 4 गुना अधिक मुनाफा होगा.

केले की खेती से अच्छी आमदनी
वहीं, किसान मोहन सिंह ने कहा कि मौसम की मार के कारण किसान हर साल नुकसान में रहते हैं, लेकिन केले की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होगी. यह 3 साल तक फल देते रहेंगे. इधर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि जिले के किसान मुख्य रूप से पारंपरिक खेती ही करते हैं. जिसमें उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हो पाता. ऐसे में यह प्रयास किया गया है कि केला की खेती आरंभ कर किसानों की आय बढ़ाई जाए.

गांव वालों के लिए बना प्रेरणा का स्त्रोत
किसानों के द्वारा पारंपरिक खेती के साथ वैकल्पिक खेती के रूप में केला की खेती आरंभ करना लातेहार जैसे जिले के किसानों के लिए एक प्रेरणा है. यदि यह कदम सफल रहा तो आने वाले दिनों में लातेहार वैकल्पिक खेती के जिले के रूप में अलग पहचान बना लेगी.

Intro:केले की खेती से जुड़े ग्रामीण, 1 साल में होंगे मालामाल लातेहार. खेती के मामले में काफी पिछड़ा जिला लातेहार के किसान अब पारंपरिक खेती के बदले वैकल्पिक खेती की ओर से जुड़ने लगे हैं. इसके लिए किसानों ने केला की खेती को चुना है. केला की खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होने की संभावना है.


Body:दरअसल सिंचाई के अभाव और सुखाड़ के कारण लगभग हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस परिस्थिति पर विजय पाने के लिए लातेहार सदर प्रखंड के हेसलवार गांव के किसान सामूहिक खेती का रास्ता अपना लिए हैं. लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक की पहल पर किसान गांव के 3 एकड़ भूमि में सामूहिक रूप से केला की खेती आरंभ किए हैं. 3 एकड़ में लगभग पच्चीस सौ केले के पौधे लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष इन पौधों में फल आ जाएंगे. इस खेती से किसानों को पारंपरिक खेती की अपेक्षा 4 गुना अधिक मुनाफा होगा. इस संबंध में किसान कुंवर सिंह ने बताया कि सुखाड़ आदि के कारण उन्हें हर साल खेती में नुकसान होता है. इसीलिए इस बार गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से गांव के 3 एकड़ परती जमीन में केला की खेती आरंभ किए हैं. 1 साल में केला में फल आएंगे. इस खेती में उन्हें 4 गुना अधिक मुनाफा होगा. वहीं किसान मोहन सिंह ने कहा कि मौसम की मार के कारण किसान हर साल नुकसान में रहते हैं. परंतु केले की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होगी. यह 3 साल तक फल देते रहेंगे. इधर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि जिले के किसान मुख्य रूप से पारंपरिक खेती ही करते हैं. जिसमें उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हो पाता. ऐसे में यह प्रयास किया गया है कि केला की खेती आरंभ कर किसानों की आय बढ़ाई जाए. vo-jh_lat_01_banana_cultivation_visual_byte_jh10010 byte- किसान कुंवर सिंह....... सफेद गंजी पहने हैं byte- किसान मोहन सिंह byte- प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक


Conclusion:किसानों के द्वारा पारंपरिक खेती के साथ वैकल्पिक खेती के रूप में केला की खेती आरंभ करना लातेहार जैसे जिले के किसानों के लिए एक प्रेरणा है. यदि यह कदम सफल रहा तो आने वाले दिनों में लातेहार वैकल्पिक खेती के जिले के रूप में अलग पहचान बना लेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.