लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सोमवार को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान झाबर गांव निवासी किसान मुन्ना उरांव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मुन्ना सोमवार को अपने खेत में कुदाल चला रहा था. इसी दौरान खेत से गुजरने वाले बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
खेत में काम करने के दौरान किसान को लगा करंटः दरअसल, लातेहार जिले में इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण किसान अपने खेतों को बिजली संचालित उपकरणों से सिंचाई कर रहे हैं. मुन्ना उरांव भी बिजली से संचालित सिंचाई उपकरण का उपयोग खेत में कर रहा था. सोमवार को वह अपने खेत में कुदाल चला रहा था. इसी दौरान खेत से गुजरने वाले तार की चपेट में वह आ गया. करंट लगने के बाद वह खेत में गिर गया और काफी देर तक तड़पता रहा. बाद में वहां खड़े अन्य लोगों ने किसी प्रकार बिजली का कनेक्शन काटा और किसान को लेकर तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुन्ना उरांव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मुन्ना अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत होने से पूरे परिवार के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों से मिले. प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है.
किसानों पर आफतः लातेहार जिले के किसानों पर इन दिनों आफत बरप रहा है. पहले तो बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत सूखे पड़ गए हैं. धान के बिचड़े बर्बाद हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भी जिले के लगभग सभी किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस वर्ष भी किसान बर्बाद हो गए हैं. बारिश नहीं होने के कारण अधिकांश नदी और तालाब भी सूखे पड़े हैं. कुछ तालाबों में पानी है जिसके सहारे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन सिंचाई के दौरान इस प्रकार की घटना होने से किसानों के हौसले पस्त हैं.
विभाग मामले की जांच में जुटाः इधर किसान की मौत मामले में विभाग जांच में जुट गया है. विभाग के पदाधिकारी के अनुसार यदि बिजली का वैध कनेक्शन होगा तो मृतक किसान के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिल सकेगा.