लातेहारः व्हाट्सएप डराने का नया हथियार बन गया है. उग्रवादी व्हाट्सएप वीडियो कॉल से रंगदारी मांगने लगे हैं. लातेहार में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पेट्रोल पंप संचालक से व्हाट्सएप के जरिये रंगदारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें-धनबादः रंगदारी न देने पर होमगार्ड जवान ने फेंक दिए मुर्गे, थाने में शिकायत
दरअसल, गुरुवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक शाहदेव ब्रदर्स ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि टीएसपीसी के सागर नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया . बात करने के दौरान उसने दो लाख रुपये रंगदारी मांगी. उग्रवादी ने उन्हें एक हथियार दिखाया और कहा कि पैसे नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. इसके बाद उग्रवादी ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया.
बायोफ्यूल्स पेट्रोल पंप लगा रहे हैं शाहदेव ब्रदर्स
शाहदेव ब्रदर्स बारियातू के पास एनएच पर बायोफ्यूल्स पेट्रोल पंप शुरू करने जा रहे हैं. इसी को लेकर पंप संचालक से रंगदारी की मांग की गई और रंगदारी देने तक निर्माण कार्य बंद करने का धमकी दी गई. कंपनी के संचालक लाल आशीष नाथ शाहदेव ने थाने में आवेदन देकर बताया कि टीएसपीसी संगठन का सागर लेवी के लिए बराबर फोन कर धमकी दे रहा है. वीडियो कॉल करके हथियार दिखा कर डरा रहा है और लेवी के रूप में दो लाख रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.