लातेहारः जिले में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई(Encounter between police and naxalites in Latehar). हालाकि खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस के द्वारा मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के एक बंदूक, भारी मात्रा में गोली और अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस का सर्च अभियान जारी है. एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के पेचेगड़ा जंगल के पास जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जंगल में पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर लोहरदगा की तरफ भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस के द्वारा सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान में एसपी अंजनी अंजन, लातेहार अभियान एएसपी संतोष कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद - झारखंड न्यूज
लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है(Encounter in Latehar). मुठभेड़ पेशरार पंचायत के पेचेगड़ा जंगल में हुई. पुलिस ने भारी मात्रा में उग्रवादियों के सामान बरामद किए हैं.
![लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद Encounter between police and naxalites in Latehar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16404944-583-16404944-1663487132137.jpg?imwidth=3840)
लातेहारः जिले में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई(Encounter between police and naxalites in Latehar). हालाकि खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस के द्वारा मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के एक बंदूक, भारी मात्रा में गोली और अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस का सर्च अभियान जारी है. एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के पेचेगड़ा जंगल के पास जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जंगल में पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर लोहरदगा की तरफ भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस के द्वारा सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान में एसपी अंजनी अंजन, लातेहार अभियान एएसपी संतोष कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.