लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूभांग मारी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
ये भी पढ़े- ATM बदल कर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, जानें इन शातिर ठगों से बचने के उपाय
दरअसल लातेहार जिला पुलिस रूटीन सर्च अभियान में निकली थी. इसी दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची वैसे ही वहां पहले से जमे हुए उग्रवादियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. बाद में जंगल का लाभ उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद पुलिस की अतिरिक्त बल भी जंगल में पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है.