ETV Bharat / state

लातेहार में घूमने निकले युवकों को हाथियों ने मारा, मारंगलोइया गांव में दहशत - लातेहार में वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया गांव में घूमने निकले दो युवकों को हाथियों ने मार डाला. इससे लोगों में दहशत है. दुर्घटना के बाद हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

elephant in jharkhand
झारखंड में हाथी
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 8:35 AM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया गांव में जंगली हाथियों ने रविवार रात दो युवकों की जान ले ली. मृतकों की पहचान लखन भगत और वीरेन्द्र गंझू के रूप में हुई. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हाथियों का उत्पात बरकरार, एक मजदूर को कुचला, मौत

दरअसल, दोनों युवक गांव से थोड़ी दूर घूमने गए थे. इसी दौरान वे हाथियों के सामने आ गए और हाथियों ने दोनों युवकों को पटक पटक कर मार डाला.घटना की जानकारी के बाद से एक तरफ लोगों में दहशत है तो दूसरी ओर वन विभाग के अफसरों के प्रति आक्रोश है. इससे खफा ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण मारंगलोइया चौक पर जमा हुए और हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

आए दिन हादसा

ग्रामीणों का आरोप है कि इस इलाके में हाथियों के आक्रोशित होने और इंसानों से टकराव की घटना आए दिन हो रही है. लेकिन वन विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह उदासीन है. हाथियों ने अबतक इस इलाके में लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या कर दी. इधर हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

वनकर्मियों ने लिया हालात का जायजा

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि हाथियों को गांव से दूर भगाने के लिए वन विभाग बाहर से टीम बुला रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे जिले में हाथियों का आबादी वाले क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ी है. इससे इंसान और हाथी में टकराव बढ़ा है. चंदवा, बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज, बरवाडीह, गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंड में हाथी आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं.

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया गांव में जंगली हाथियों ने रविवार रात दो युवकों की जान ले ली. मृतकों की पहचान लखन भगत और वीरेन्द्र गंझू के रूप में हुई. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हाथियों का उत्पात बरकरार, एक मजदूर को कुचला, मौत

दरअसल, दोनों युवक गांव से थोड़ी दूर घूमने गए थे. इसी दौरान वे हाथियों के सामने आ गए और हाथियों ने दोनों युवकों को पटक पटक कर मार डाला.घटना की जानकारी के बाद से एक तरफ लोगों में दहशत है तो दूसरी ओर वन विभाग के अफसरों के प्रति आक्रोश है. इससे खफा ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण मारंगलोइया चौक पर जमा हुए और हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

आए दिन हादसा

ग्रामीणों का आरोप है कि इस इलाके में हाथियों के आक्रोशित होने और इंसानों से टकराव की घटना आए दिन हो रही है. लेकिन वन विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह उदासीन है. हाथियों ने अबतक इस इलाके में लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या कर दी. इधर हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

वनकर्मियों ने लिया हालात का जायजा

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि हाथियों को गांव से दूर भगाने के लिए वन विभाग बाहर से टीम बुला रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे जिले में हाथियों का आबादी वाले क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ी है. इससे इंसान और हाथी में टकराव बढ़ा है. चंदवा, बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज, बरवाडीह, गारू, महुआडांड़ आदि प्रखंड में हाथी आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 6, 2021, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.