लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में बुधवार रात जंगली हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया. इससे समूह के दूसरे हाथी आक्रोशित हो गए, उनकी चिंघाड़ से पूरा इलाका दहल गया. इस दरम्यान हाथी उसे कुएं से निकालने का प्रयास करते रहे. आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद हाथियों ने बच्चे को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का एक झुंड बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुछ दिन से डटा हुआ है. इस झुंड में करीब एक दर्जन हाथी हैं. बुधवार की रात धान की फसल खाने के दौरान सिंचाई के लिए खेत में बने कच्चे कुएं में हाथी का एक बच्चा गिर गया. हाथी के बच्चे के कुएं में गिरते ही झुंड में शामिल हाथी चिंघाड़ने लगे. इससे इलाके के लोग भयभीत हो गए. कुएं के आसपास हाथी उग्र नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें-महिला सुरक्षा के लिए सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी, उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की अपील
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
कुएं में हाथी का बच्चा गिर जाने की सूचना वन विभाग और बालूमाथ थाना को दे दी गई. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को कुएं के पास नहीं जाने की हिदायत देते हुए खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी. घटना के बाद हाथी इतने उग्र थे कि कुएं के पास जाकर किसी भी प्रकार का रेस्क्यू कार्य चलाना संभव ही नहीं था.
खौफ से ग्रामीणों ने आग जलाकर गांव में की घेराबंदी
घटना के बाद उग्र हाथियों के आक्रोश से बचने के लिए ग्रामीणों ने गांव के चारों ओर आग जलाकर पूरे गांव की घेराबंदी कर ली. ग्रामीण ढोल और टीन आदि पीटकर भी शोर मचा रहे थे ताकि हाथी गांव में प्रवेश न करें. इस बीच लगभग 2 घंटे के बाद हाथियों ने अपने बच्चे को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया और शोर मचाते हुए जंगल की ओर चले गए.