लातेहार: जिले में बुधवार को कोरोना के संक्रमण के चलते बकरीद की नमाज मस्जिदों की जगह घरों में रहकर पढ़ने का ऐलान किया गया है. इसी के साथ जामा मस्जिद के सदर जनाब रफीक अंसारी ने भी लोगों से सरकार और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही है.
जिला प्रशासन ने किया ऐलान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर इस बार जिला प्रशासन की अपील के साथ-साथ बरवाडीह जामा मस्जिद कमेटी के की तरफ से बकरीद की नमाज मस्जिदों की जगह घरों में रहकर पढ़ने का ऐलान किया गया है. ताकि सामाजिक दूरी के बीच लोग अपने घरों में रहकर बकरीद की नमाज पढ़ने के साथ-साथ कुर्बानी देते हुए अपनी बकरीद शांति और सुरक्षा के बीच मना सकें.
इसे भी पढ़ें-दिवंगत आईपीएस आलोक को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने परिवार को दिया हर मदद का भरोसा
बकरीद की नमाज घरों में करें अदा
जामा मस्जिद के सदर जनाब रफीक अंसारी ने बकरीद को लेकर अपील करते हुए कहा कि पूरा देश इस संक्रमण से लड़ रहा है. हमें इस लड़ाई में सरकार और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए. इस लिहाज से मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के साथ-साथ मस्जिद कमेटी पुरे आवाम से अपील करते है, इस बार बकरीद की नमाज घरों में रहकर पढ़ें और कुर्बानी देने का काम करें. जामा मस्जिद के ऐलान के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार और अंचलाधिकारी नीत निखिल सुरीन फैसले का स्वागत करते हुए पूरी कमेटी को धन्यवाद दिया है.