ETV Bharat / state

Latehar News: शराब के नशे में धुत युवक को चोर समझ ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई, गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर - लातेहार न्यूज

लातेहार के मनातू गांव में ग्रामीणों ने एक युवक की चोर समझकर पिटाई कर दी. युवक नशे में था. वहीं कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला पता रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Drunk youth beaten up by villagers in Latehar
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 5:51 PM IST

जानकारी देते परिजन

लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के मनातू गांव में नशे में धुत एक युवक को ग्रामीणों के कोप का भाजन बनना पड़ा. ग्रामीणों ने नशे में धुत युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

दरअसल रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज बहेराताड़ गांव का रहने वाला अभिषेक लोहरा बरियातू थाना क्षेत्र के मनातू गांव में रहकर एक कंपनी में काम करता है. अभिषेक के पिता बलेंद्र लोहरा ने बताया कि अभिषेक को शराब पीने की बुरी आदत है. शनिवार की रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक घर में गया और वहां जमकर देसी शराब का सेवन किया. नशे में अभिषेक इतना धुत हो गया कि उसने जहां शराब पी थी, उस घर के छत पर सो गया.

देर रात जब उसका नशा कुछ काम हुआ तो वह छत से उतरने लगा. दरवाजा बंद होने के कारण वह दरवाजा पीटने लगा. इसी दौरान वहां कुछ लोग आ गए और चोर चोर हल्ला करने लगे. घबराकर अभिषेक वापस छत पर गया और छत से कूद कर भागने का प्रयास किया. परंतु घर के लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर अभिषेक के एक अन्य रिश्तेदार का आरोप है कि अभिषेक की पिटाई करने के बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर रेलवे लाइन पर बांध दिया था. परंतु समय पर उन्हें सूचना मिल जाने के कारण तत्काल रेलवे लाइन के पास गए और अभिषेक को बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अभिषेक को रिम्स रेफर कर दिया.

गांव में कई प्रकार के हो रहे हैं चर्चेः इधर इस घटना को लेकर गांव में कई प्रकार के चर्चे हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो अभिषेक की पिटाई प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक के एक रिश्तेदार का घर इसी गांव में है. इस कारण गांव में अभिषेक का आना-जाना पहले से था. इसी दौरान गांव में ही उसका प्रेम प्रसंग भी आरंभ हो गया था. सूत्र बताते हैं कि शराब के नशे में अभिषेक एक ग्रामीण के घर में जा घुसा था. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो अभिषेक छत से कूद कर भागने लगा. इसके बाद घरवालों ने उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है.

घर वाले कर रहे हैं प्राथमिकी की तैयारीः घटना के बाद अभिषेक के परिजन मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर बरियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा इस संबंध में थाना को सूचित नहीं किया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते परिजन

लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के मनातू गांव में नशे में धुत एक युवक को ग्रामीणों के कोप का भाजन बनना पड़ा. ग्रामीणों ने नशे में धुत युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

दरअसल रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज बहेराताड़ गांव का रहने वाला अभिषेक लोहरा बरियातू थाना क्षेत्र के मनातू गांव में रहकर एक कंपनी में काम करता है. अभिषेक के पिता बलेंद्र लोहरा ने बताया कि अभिषेक को शराब पीने की बुरी आदत है. शनिवार की रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक घर में गया और वहां जमकर देसी शराब का सेवन किया. नशे में अभिषेक इतना धुत हो गया कि उसने जहां शराब पी थी, उस घर के छत पर सो गया.

देर रात जब उसका नशा कुछ काम हुआ तो वह छत से उतरने लगा. दरवाजा बंद होने के कारण वह दरवाजा पीटने लगा. इसी दौरान वहां कुछ लोग आ गए और चोर चोर हल्ला करने लगे. घबराकर अभिषेक वापस छत पर गया और छत से कूद कर भागने का प्रयास किया. परंतु घर के लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर अभिषेक के एक अन्य रिश्तेदार का आरोप है कि अभिषेक की पिटाई करने के बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर रेलवे लाइन पर बांध दिया था. परंतु समय पर उन्हें सूचना मिल जाने के कारण तत्काल रेलवे लाइन के पास गए और अभिषेक को बचाते हुए अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अभिषेक को रिम्स रेफर कर दिया.

गांव में कई प्रकार के हो रहे हैं चर्चेः इधर इस घटना को लेकर गांव में कई प्रकार के चर्चे हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो अभिषेक की पिटाई प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक के एक रिश्तेदार का घर इसी गांव में है. इस कारण गांव में अभिषेक का आना-जाना पहले से था. इसी दौरान गांव में ही उसका प्रेम प्रसंग भी आरंभ हो गया था. सूत्र बताते हैं कि शराब के नशे में अभिषेक एक ग्रामीण के घर में जा घुसा था. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो अभिषेक छत से कूद कर भागने लगा. इसके बाद घरवालों ने उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है.

घर वाले कर रहे हैं प्राथमिकी की तैयारीः घटना के बाद अभिषेक के परिजन मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर बरियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा इस संबंध में थाना को सूचित नहीं किया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.