लातेहार: मानसून के दगा देने के बाद किसानों को अब अकाल का डर सता रहा है. आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो लातेहार के किसानों को बड़ा नुकसान होगा.
दरअसल, इस साल लातेहार जिले में पिछले 6 वर्ष की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है. जुलाई माह के शुरुआत में बारिश हुई थी जिसके बाद अच्छी बारिश की आस जगी थी और किसानों ने अपने खेतों में बिचड़ा डाल दिए थे, लेकिन रोपनी के समय मानसून ने पूरी तरह दगा दे दिया. इससे किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं.
![indicating signs of drought in latehar,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-lat-01-indicating-signsofdrying-inlatehar-script-jh10010_17072019145917_1707f_1563355757_99.jpg)
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्र का भी कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर अगर बारिश नहीं हुई तो खेती काफी प्रभावित होगी और उत्पादन भी काफी घट सकता है.