लातेहार: जिले में लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण कराया गया है. इसी कड़ी में जिले के उपायुक्त जीशान कमर के निर्देश पर बरवाडीह प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीआरडीए निर्देशक पंकज कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी निखिल सुरीन के साथ मिलकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा
उपायुक्त ने जतायी नाराजगी
निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत टेन प्लस टू विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था देख डीआरडीए निदेशक ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी और पंचायत सेवक को फटकार लगाई. वहीं, प्रखंड के केचकी पोखरी खुरा में क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान भी कई खामियां पाई गई. जिसके बाद मौजूद अधिकारी और पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए. जल्द से जल्द पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, साथ ही साथ पूरे व्यवस्था की जांच रिपोर्ट को जिला मुख्यालय को भेजने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर ने क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से मुलाकात कर. उनकी समस्याओं को जानने का काम किया.