लातेहारः जिला के चर्चित महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा अपहरण कांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस अपहरण कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी भागीरथी सेठी ग्राम बारपदा, थाना बोन्थ जिला भद्रक ओड़िशा का रहने वाला है. उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताकर महिला चिकित्सक से पैसे की ठगी की थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल कार स्विफ्ट डिजायर, एसीबी के नाम से बना फर्जी आईडी कार्ड, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 15 हजार 100 नकद बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में महिला डॉक्टर का अपहरण! फिरौती देकर छूटी, जांच में जुटी पुलिस
डॉ नीलिमा अपहरण कांड का खुलासा करते हुए लातेहार पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बीते 12 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में कार्यरत महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी को भागीरथी सेठी ने खुद को एसीबी का अधिकारी बताकर उसे अपने साथ रांची और उसके बाद रामगढ़ ले गया. जहां से फिर वापस चंदवा लाकर डॉक्टर के खाते से ढाई लाख रुपए निकलवाकर ले लिया था.
इस मामले में महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा ने चंदवा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार के नेतृत्व में छापामारी दल गठन किया गया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी भागीरथी सेठी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि ओड़िशा के भद्रक जिला का ये ठग काफी शातिर है और हमेशा डॉक्टर्स की पूरी जानकारी लेकर उन्हें निशाना बनाता है. लातेहार समेत आसपास के कई जिला के चिकित्सकों को इसने ठगने की कोशिश भी की थी. इस छापामार दल में एसआई मुकेश चौधरी, विकास शर्मा, दिव्य प्रकाश, नारायण यादव, सुनील टूटी और एएसआई अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे, जबकि इनका नेतृत्व डीएसपी लातेहार कर रहे थे.