लातेहार: पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रांची से राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक से लगभग 45 क्विंटल डोडा (अफीम का फल) जब्त कर लिया है. बरामद डोडा की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने इस दौरान राजस्थान निवासी ट्रक चालक राधेश्याम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारीः दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची की ओर से मादक पदार्थ डोडा लेकर एक ट्रक चंदवा होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता और बीडीओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया.जांच के क्रम में पाया गया कि ट्रक में लगभग 45 क्विंटल डोडा लदा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
1.50 करोड़ रुपए का है डोडाः इस संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को मामले की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद डोडा की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए आंकी गई है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं. जिसके आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है.
क्या होता है डोडाः डोडा एक मादक पदार्थ है.अफीम की खेती करने वाले तस्कर जब अफीम के फल से चीरा लगाकर अफीम का गाद निकाल लेते हैं और उसके बाद जो शेष फल बचता है उसे डोडा के नाम से जाना जाता है. डोडा का उपयोग भी नशा पान के रूप में किया जाता है. डोडा का चूर्ण बनाकर इसे बाजार में तस्कर बेचते हैं. यह एक प्रकार का अफीम ही होता है.
एक माह पहले भी बरामद हुआ था 10 टन डोडाः ज्ञात हो कि एक माह पहले भी चंदवा पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया था, जिसपर लगभग 10 टन डोडा लदा था. दूसरी बार ट्रक से डोडा बरामद होने के बाद पुलिस अब पूरी तरह चौकन्ना हो गई है और वाहन चेकिंग अभियान भी तेज कर दी है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिलः छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बीडीओ विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, जमील अंसारी, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार सिंह समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.