लातेहारः जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी अजय कुमार लकड़ा ने लातेहार में पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने पलामू, गढ़वा और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एसपी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली. उग्रवादी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर विशेष योजना बनाते हुए उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.
उग्रवादियों को मदद पहुंचाने वाले होंगे चिन्हित
डीआईजी ने इस दौरान सभी एसपी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वैसे लोगों पर विशेष नजर रखें जो किसी भी रुप से उग्रवादियों को मदद पहुंचाते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस उन पर तत्काल कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें- खूंटीः 5 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला नक्सली गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम
लगातार चलेगा उग्रवादियों के खिलाफ अभियान
डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को अपराध मुक्त बनाना पुलिस की पहली जिम्मेवारी है. सभी लोगों को सुरक्षा मिले, इस बात को लेकर पुलिस अधिकारी हमेशा सजग रहें.
डीसी से भी की वार्ता
डीआईजी अजय कुमार लकड़ा ने लातेहार डीसी जीशान कमर से मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली.